Pakistan: गधे को पीठ पर लादता दिखा शख्स, लोग बोले ये तो केवल पाकिस्तान में ही संभव है…

Pakistan

Pakistan: आपने सोशल मीडिया पर बहुत अजीबोगरीब वीडियो देखे होंगे और कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जो आपको लोट-पोट होने पर मजबूर कर देते है। ऐसा ही एक फनी वीडियो पाकिस्तान से वायरल हुआ है और देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी मजे ले रहे है और कह रहे है कि पाकिस्तान में ऐसे गधे भी होते है जो इंसानों की सवारी करते है।

जी हा, आपने ठीक सुना है हमने कुछ भी गलत नहीं कहा लेकिन,आपको विश्वास नहीं आ रहा है… ये भी अच्छे से पता है क्योंकि, ये सब जानते है और सबने देखा भी है कि गधे को अक्सर बजन ढोने के काम में लाया जाता है। इसलिए जरूरतमंद लोग इन्हें खूब पालते हैं क्योंकि इनके ऊपर खाने-पीने का खर्च भी बहुत कम आता है।

Pakistan:आप ये भी कह सकते है कि दुनिया का सबसे शरीफ और सीधा जानवर अगर कोई है तो वो गर्दभ महाराज ही है। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति गधो की खरीद-फरोख्त पर ही निर्भर करती है और ये हम नहीं कह रहे इस बात की तस्दीक उस समय के पीएम इमरान खान ने खुद की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि चीन हमारे गधे खरीदने को लिए तैयार हो गया है वो भी बहुत ही अच्छी कीमत में …

पाकिस्तान में गधे का महत्व इस बात से भी ही पता चल जाता है कि पाकिस्तान में गाय और भैसों से भी बड़ी मंडी गधों की लगाई जाती है… और बकायदा गधों को बेचने के लिए पाकिस्तान के बड़े बड़े शहरों में विशाल मंडी लगाई जाती है।

अब बात करते है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक ऐसा फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति गधे को अपनी पीठ पर बैठाकर बस की छत पर ले जाता दिख रहा है और गधा भी इतना सीधा है कि वो बिना हिले डुले अपने मालिक की पीठ पर बैठा भी है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई पिता अपने मासूम बच्चे को शहर दिखाने के लिए ले जा रहा हो…

Pakistan:वायरल वीडियो में दिख रहा ये पूरा सीन पाकिस्तान में किसी बस स्टैंड का बताया जा रहा है। ये पहली बार हुआ होगा कि किसी गधे को इंसान की पीठ पर सवार देखा गया होगा और इस फनी वीडियो को ट्विटर हैंडल “@HasnaZarooriHai”  से शेयर किया गया है।

इसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, “गधे के ऊपर आदमी बैठने की कहावत आपने सुनी और देखी ही होगी, अब आदमी के ऊपर गधा बैठकर चढ़ना देखें… और कई यूजर्स कह रहे है कि ये तो केवल पाकिस्तान में ही सब संभव हो सकता है” और साथ ही में Smiley वाली ईमोजी लगा रहे हैं….  और वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आदमी का अपने गधे के प्रति समर्पण देखकर उसकी बढ़ चढ़कर तारीफ भी कर रहे हैं….

ये भी पढ़े…

Viral Video: नफरत भरा वीडियो श्रध्दा के 35 नहीं 37 टुकड़े करता, ‘चाकू लो और बजाये चले जाओ नूई’
Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने की बच्ची की तारीफ, काँग्रेस को आया गुस्सा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।