Parliament Special Session Live:  संसद का पांच दिन का विशेष सत्र शुरू, 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करके भावुक हुए -पीएम मोदी

Pm Modi

Parliament Special Session Live: संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है। संसद सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा। पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।”

Parliament Special Session Live: पीएम मोदी: देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को किया याद

Parliament Special Session Live: पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि “देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।”

पीएम मोदी: सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था, वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था।”

पीएम मोदी:G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता

Parliament Special Session Live: पीएम ने आगे कहा कि “आज आपने एक स्वर से G-20 की सफलता की सराहना की है… मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है। यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं… यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है… “

 

संसद में कई महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश

Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है। जब ये बिल सदन में पेश होंगे विपक्ष का हंगामा करना तय नजर आ रहा है। इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा किपहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा। उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा।

ये चार बिल संसद के विशेष सत्र में हो सकते है पेश

Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र के एजेंडे के तौर पर चार बिल की बात कही है। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल

अधिवक्ता संशोधन बिल

पोस्ट ऑफिस बिल

प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल

ये भी पढ़ें…

MP News: सीएम शिवराज बोले सनातन धर्म को बदनाम करने वाले, अब कर रहे हैं रैली रद्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Nitin Gadkari: ग्रीन एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के जरिये बनाएंगे रोड, करेंगे गाज़ीपुर में कूड़े के पहाड़ को खत्म पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।