Nitin Gadkari: ग्रीन एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के जरिये बनाएंगे रोड, करेंगे गाज़ीपुर में कूड़े के पहाड़ को खत्म पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। जिसमें हम देशभर के कचरे को सड़क बनाने में इस्तेमाल करने की नीति तैयार करेंगे। इससे हमारे स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि ग्रीन एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट, गाजीपुर में जो कूड़े का पहाड़ खड़ा हुआ है, उसे लेकर एक नीति तैयार की जाएगी। शुक्रवार (15 सितंबर) को मंत्री ने कहा कि कचरे का इस्तेमाल कर ग्रीन एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा।

Nitin Gadkari: इसके लिए एक अमेरिकी तकनीक पर काम किया जा रहा है। अब तक हम दिल्ली की सड़के तैयार करने के लिए ग़ाज़ीपुर के कचरे का इस्तेमाल करते आए हैं। इससे कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम हो गयी है। इसी तरह अहमदाबाद में सड़के बनाने में 25 से 30 टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है। यह कचरा अहमदाबाद की लैंडफिल साइट से उठाया गया था। मंत्री ने कहा कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन एक पॉलिसी लेकर आ रहे है।

Nitin Gadkari: जिसमें देशभर के कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा। जिससे स्वच्छ अभियान को गति मिलेगी। कचरे के उपयोग के बाद ग्रीन एक्सप्रेस-वे से लगातार बढ़ रहे कचरे से छुटकारा मिलेगा। आने वाले समय में ग़ाज़ीपुर शहर के कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा।

परली से भी सड़क बनाने की बनाई योजना 

Nitin Gadkari: प्रतापगढ़ में भी 2200 करोड़ रुपये के पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था । सरकार कोलतार तैयार करने के लिए फसल के ठूंठ (पराली) का उपयोग करने की योजना बना रही है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में विश्वास जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आने वाले समय में राज्य का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि हम इस देश को कचरा मुक्त बनाना चहाते हैं।

दिल्ली के रिंग रोड को बनाने के लिए शहर का करीब 25 लाख टन ठोस कचरा का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह अहमदाबाद-धोलेरा रोड के लिए अहमदाबाद के 30 लाख टन ठोस कचरे का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए सड़कों के लिए रबर के टायरों का रबर पाउडर इस्तेमाल किया जा रहा है और सात फीसदी प्लास्टिक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर एक राज्य होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि किसान तरक्की करेंगे, नौजवानों को रोजगार मिलेगा और यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Amit Shah In Bihar: बिहार में कमल खिलाने आया हूं, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Madhya Pradesh News: भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली रद्द, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी जानकारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।