Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदा, पीएम मोदी ने दी बधाई

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऐसा गदर मचाया कि बहुत आसानी से एशिया कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आ गिरी। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। एशिया कप जीतने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा- टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। एशिया कप जीतने पर बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है।

Asia Cup 2023: आखिरकार एशिया कप 2023 अपने अंजाम तक पहुंच ही गया। 19 दिनों के इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले गए। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई पारी 50 रन पर सिमट गई। भारत ने 6.1 ओवर में मैच 10 विकेट से जीत लिया।

Asia Cup 2023: रिकार्ड 8वीं बार जीता भारत

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।

श्रीलंका की डूबी नैय्या

श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली।

शान से जीता भारत

51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था। कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे। ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया।

भारत की गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

वनडे में भारतीय टीम की गेंदों की हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की, इससे पहले गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साल 2001 में आई थी। तब उसने केन्या को ब्लोमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया था।

जीत के हीरो सिराज ने डोनेट कर दी इनामी राशि

 

मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की।मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, इसके लिए उन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली। सिराज ने यह रकम ग्राउंड्स स्टाफ की टीम को डोनेट कर दी।

सिराज ने चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी

मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।

ग्राउंड स्टाफ को भी मिले 50 हजार डॉलर

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपए) दिए। एशिया कप के अधिकांश मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे और ग्राउंड्स स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Parliament Special Session Live:  संसद का पांच दिन का विशेष सत्र शुरू, 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करके भावुक हुए -पीएम मोदी
MP News: सीएम शिवराज बोले सनातन धर्म को बदनाम करने वाले, अब कर रहे हैं रैली रद्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।