PM In Delhi Metro: DU के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए Delhi Metro में सवार होकर पहुंचे PM मोदी, कहा- ‘हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में एक अलग…’

PM In Delhi Metro

PM In Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार (30 जून) को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का इतिहास बहुत खास है। यह एक यनिवर्सिटी नहीं, बल्कि मूवमेंट हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में हर आंदोलन को जिया है। पीएम मोदी ने कहा कि डीयू ने ऐसे समय में अपने 100 वर्ष पूरे किए हैं, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। कोई भी देश हो, उसके विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, उसकी उपलब्धियों का सच्चा प्रतिबिंब होते हैं। डीयू की भी इन 100 वर्षों की यात्रा में कितने हीं ऐतिहासिक पड़ाव आएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात

PM In Delhi Metro: पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कभी केवल तीन कॉलेज थे, आज 90 से ज्यादा हो गए हैं। कभी भारत की अर्थव्यवस्था खस्ता हाल में थी। आज भारत दुनिया की टॉप पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गई है। अब डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या ज्यादा हो गई है। इसका अर्थ है कि शिक्षण संस्थानों की जड़ें जितनी गही होती हैं, देश की शाखाएं उतनी ही फैलती हैं।

मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी

PM In Delhi Metro: इस दौरान उन्होंने मेट्रो कोच में मौजूद तमाम यात्रियों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने मेट्रो से सफ़र करने के लिए बाकायदा एक टोकन भी ख़रीदा। जब वह ट्रेन बोर्ड करने प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो वहां मौजूद अन्य यात्रियों में कौतूहल जग गया।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है- पीएम मोदी

PM In Delhi Metro: अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है इस यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में हर आंदोलन को जिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं सरस्‍वती वंदना के साथ उनका स्‍वागत किया गया छात्र-छात्राओं को संबोधित किया ।

नए अवसरों के लिए भारत और अमेरिका के बीच ICET डील हो गई है- PM

PM In Delhi Metro: पीएम ने कहा- ‘हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में एक अलग पहचान बना रहे हैं एक समय था जब छात्र किसी संस्थान में दाखिला लेने से पहले सिर्फ प्लेसमेंट को ही प्राथमिकता देते थे लेकिन आज, युवा जिंदगी को इसमें बांधना नहीं चाहता, वो कुछ नया करना चाहता है अपनी लकीर खुद खींचना चाहता है।  भारत और अमेरिका के बीच इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी यानी iCET डील हो गई है। यह एक समझौता देश के युवाओं के लिए जमीन से लेकर अंतरिक्ष और सेमीकंडक्टर से लेकर AI तक नए अवसर पैदा करेगा योग जैसा हमारा विज्ञान, हमारी संस्कृति, हमारे फेस्टिवल, हमारा लिटरेचर, हमारी हिस्ट्री, हमारा हैरिटेज, हमारी विधाएं, हमारे व्यंजन आज हर किसी की चर्चा हो रही है, हर किसी के लिए नया आकर्षण पैदा हो रहा है। इसलिए उन भारतीय युवाओं की डिमांड भी बढ़ रही है ।जो विश्व को भारत के बारे में बता सकें।

ऐसे प्रधानमंत्री कहां मिलते हैं- DU VC

PM In Delhi Metro: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के VC प्रोफेसर योगेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वागत में विशेष कविता पढ़ी उन्‍होंने कहा, ऐसे प्रधानमंत्री कहां मिलते हैं..उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी को अद्भुत रूप से प्रभावी, मेहनती और देशप्रेमी भी बताया उन्‍होंने शिक्षामंत्री धम्रेंद्र प्रधान का भी स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश के युवाओं को भारत का भविष्‍य बताया प्रधानमंंत्री का संबोधन खत्‍म होते ही डीयू के आयोजन परिसर में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजने लगे।

Written By: Vinit Attri

इसे भी पढ़े…

DMRC: दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने की मिली इजाजत, DMRC ने दिए यात्रियों के सवालों के जवाब
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत और पायलट के बीच तकरार खत्म करने की शुरू कवायद

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'