PM Modi: शॉर्ट टम के फायदे के लिए मतदाताओं को राजनीतिक दल दे रहे हैं धोखा

Pm Modi

PM Modi: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को ‘शॉर्टकट’ नहीं, बल्कि सतत विकास की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कुछ राजनीतिक दलों पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे पहले करदाताओं का धन भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति में नष्ट हो जाता था।

पीएम मोदी ने यहां 75,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्ष में भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में मानवीय पहलू शामिल रहा है…

PM Modi: नागपुर-मुंबई ‘समृद्धि एक्सप्रेसवे’ के पहले चरण का उद्घाटन किया… कुल 520 किलोमीटर लंबा पहला चरण नागपुर को अहमदनगर जिले के शिरडी से जोड़ता है… इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया… साथ ही उन्होंने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण और नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का भी उद्घाटन किया…

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘‘शॉर्टकट” राजनीति करने, करदाताओं का पैसा लूटने और झूठे वादों के जरिए सत्ता हासिल करने वाले नेताओं से सतर्क रहें… और साथ ही कहा कि शॉर्टकट राजनीति से देश का विकास नहीं हो सकता है।

PM Modi: पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि ‘‘कुछ राजनीतिक दल देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे है  और लोगों को ऐसे नेताओं और दलों को बेनकाब करना चाहिए। मेरा सभी नेताओं से आग्रह है कि वे शॉर्टकट राजनीति के बजाय सतत विकास पर ध्यान दें और तभी आप सतत विकास के साथ चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन, ऐसी पार्टियां कभी भी देश नहीं बना सकती।

PM Modi: उन्होंने ये भी कहा कि “ऐसे समय में जब भारत अगले 25 सालों के लक्ष्यों पर काम कर रहे हैं तो, कुछ राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थ में भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं। शॉर्टकट से कोई देश नहीं चल सकता और आपको स्थाई समाधान के लिए काम करना, एक लॉन्ग टर्म विजन बहुत जरूरी है।

PM Modi: मोदी ने कहा कि  “मैं शॉर्टकट अपनाने वाले ऐसे राजनेताओं को भी विनम्रतापूर्वक, आदरपूर्वक कहूंगा कि स्थाई विकास के विजन को समझिए, उसके महत्व को समझिए। आज देश के लिए उसकी कितनी जरूरत है, उसको समझिए…

शॉर्टकट के बजाय स्थाई विकास करके भी आप चुनाव जीत सकते हैं, बार-बार चुनाव जीत सकते हैं, ऐसे दलों को मैं कहना चाहता हूं, आपको डरने की जरूरत नहीं है। मुझे विश्वास है, जब आप देशहित को सर्वोपरि रखेंगे, तो शॉर्टकट की राजनीति का रास्ता भी जरूर त्याग करेंगे…

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “पीएम का विजन है कि सरकार शॉर्ट की राजनीतिक से नहीं बल्कि सुशासन से चलनी चाहिए।एक PM थे राजीव गांधी उन्होंने कहा था 1रु. में 85पैसे लोग रास्ते में ही खा जाते हैं केवल 15पैसे ज़मीन तक पहुंच पाते हैं पर आज 100% हकदार हैं उनके खाते में पैसे पहुंच रहे हैं।”

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का विवादित बयान, “पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो…”
Kanpur Police: पुलिस ने बांग्लादेशी रिजवान को परिवार के 4 सदस्यों समेत किया गिरफ्तार, सपा विधायक ने भारतीय नागरीक की दी थी प्रमाणित
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।