Kanpur Police: पुलिस ने बांग्लादेशी रिजवान को परिवार के 4 सदस्यों समेत किया गिरफ्तार, सपा विधायक ने भारतीय नागरीक की दी थी प्रमाणित

Kanpur Police
Kanpur Police: पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को अवैध रूप से रह रहे उसके परिवार के 4 सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैधरूप से बनया गया आधारकार्ड के साथ ही कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है। इनके पास से 2-2 पारपोर्ट मिले है जो कि अवैधरूप से बनाए गए थे। रविवार 11 दिसंबर को कानपुर के मूलगंज से इन सबकी गिरफ्तारी की गई है और इनके पास से अधिकतम सीमा से ज्यादा विदेशी मुद्रा को बरामद किया है।
Kanpur Police: ज्वाइंट CP आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि “कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान और उसके परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास भारतीय आधार कार्ड सहित कई फर्जी कागज मिले हैं। विधायक इरफान सोलंकी द्वारा प्रमाणित पेपर मिला है जिसमें उन्होंने इन्हें भारत का नागरिक बताया है।”

Kanpur Police:  ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने ये भी कहा कि “इनके पास से तय सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा बरामद की गई है और ये एक गंभीर परिस्थिति की ओर इशारा करता है। कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान और उसके 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें…

UP NEWS: सपा प्रवक्ता का योगी पर आपत्तिजनक बयान बना जी का जंजाल, पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस
मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का विवादित बयान, “पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।