Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता हो गई बहाल, डिंपल समेत अखिलेश यादव ने दी बधाई

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा सचिवालय द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर दिल्ली, 10 जनपथ के बाहर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “हमने ऑर्डर कॉपी समेत सभी दस्तावेज दे दिए हैं। हम आज लोकसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो विरोध भी करेंगे। यह हमारा अधिकार है।” सपा सांसद डिपल यादव समेत अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होन पर बधाई दी।

Rahul Gandhi: अधीर रंजन के साथ कई कांग्रेस नेताओं का दल लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिला जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी। जिसके बाद कांग्रेस के सांसदों के साथ कार्यकर्ताओं के बीच खुशी दौड़ गई।

Rahul Gandhi: नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत 

Rahul Gandhi: संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद जननायक राहुल गांधी जी संसद पहुंचे। संसद पहुंचते ही उन्होंने परिसर में लगी गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है। असत्य के खिलाफ सत्य की जीत है। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।

Rahul Gandhi: लोकसभा सांसद डिंपल यादव नें राहुल गांधी की संसद बहाल होने पर बधाई दी। डिंपल यादव ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बधाई देती हूं और बहाली में देरी न करने के लिए स्पीकर को धन्यवाद देती हूं।

अखिलेश यादव: लोकतंत्र और न्यायालय पर बढ़ा विश्वास

Rahul Gandhi: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा किजहां तक कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी का सवाल है तो मैं उन्हें सदस्यता बहाल होने पर बधाई देना चाहता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट को भी बधाई देता हूं और इस फैसले के बाद लोकतंत्र और न्यायालय पर विश्वास बढ़ा है।”

Rahul Gandhi: आपको बता दें कि ‘मोदी सरनेम’ आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता वापस दिया जाना है। लोकसभा अधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rahul Gandhi: गौरतलब है कि “कांग्रेस ने सोमवार सुबह 10:30 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई थी, जहां वह ‘मोदी सरनेम टिप्पणी’ मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में बहाल करने की अपनी मांग की।कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की एक प्रति औपचारिक रूप से लोकसभा सचिवालय को सौंप दी गई।”

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
West Bengal: अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार,ममता बनर्जी की फोटो के साथ कोलकाता में लगाए गए नए पोस्टर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।