IND vs WI: रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

IND vs WI

IND vs WI:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच गुआयना में खेला गया। वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया था। कुलदीप यादव इस मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

IND vs WI: भारत तिलक वर्मा की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के 67 रन की बदौलत 19वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत रही। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। इसी ओवर में जेसन चार्ल्स भी आउट हो गए। महज 32 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने विकेट गंवा दिए।

तिलक वर्मा ने जड़ा टी-20 का पहला अर्धशतक

IND vs WI: तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया उन्होंने 41 गेंद में 51 रन (पांच चौका, एक छक्का) की पारी खेली हार्दिक पांड्या ने 24 रन और अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए. रवि विश्नोई नाबाद 08 रन और अर्शदीप सिंह नाबाद 06 रन ने भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए

निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

IND vs WI: पूरन तेज खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 67 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में वेस्टइंडीज की पारी डगमगाई। चहल के ओवर में तीन विकेट गिरे। एक रन आउट तो एक को स्टंप करवाया। वहीं, सेट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 22 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को वापसी करने का मौका दिया।
हालांकि, अंत में अकील हुसैन (16) और अल्जारी जोसेफ (10) ने 26 रन बनाकर टीम को 7 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई।

ऐसा पहली बार हुआ है?

IND vs WI:यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज ने दो मैच लगातार जीतकर भारत के खिलाफ किसी सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमेयर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

West Bengal: अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार,ममता बनर्जी की फोटो के साथ कोलकाता में लगाए गए नए पोस्टर
United Nation: संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर गरजा भारत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'