West Bengal: अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार,ममता बनर्जी की फोटो के साथ कोलकाता में लगाए गए नए पोस्टर

West Bengal

West Bengal: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की घोषणा के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में इसका असर साफ – साफ दिखने लगा है।

लगाए गए नए पोस्टर

West Bengal: राजधानी कोलकाता में गठबंधन इंडिया को लेकर नये पोस्टर लगाए गए है जगह-जगह लगे इन पोस्टर में देश की राजधानी दिल्ली की तरफ टारगेट करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है।

West Bengal: कोलकाता में जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए राज्य की सीएम और TMC की मुखिया ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि, अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार। खास बात ये है कि बंगाल में लगे इन पोस्टर पर हिंदी में लिखा गया है।

जल्द होगी विपक्षी एकता की तीसरी बैठक

West Bengal: साल 2024 के आम चुनाव के लिए 26 राजनीतिक दलों ने हाथ मिलाया है। ताकि केंद्र की मोदी सरकार की जीत की रथ यात्रा को रोका जा सके। बिहार की राजधानी पटना में सबसे पहले विपक्षी एकता की मीटिंग हुई थी। इसके बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो दिवसीय ( 17-18 जुलाई) विपक्षी दलों की महा बैठक हुई थी। जिसमें यूपीए गठबंधन को इंडिया कर दिया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एलान किया था कि यूपीए को अब गठबंधन ‘इंडिया’ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने इसका अर्थ ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस’ बताया था।

West Bengal: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक अगस्त महीने के आखिर तारीख या सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है। जिसका आयोजन मुंबई में किया जाएगा। इस अहम बैठक की मेजबानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBTदोनों ही पार्टियां मिलकर कर सकती हैं। दोनों ही पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं।

 

बीजेपी का दावा चुनाव आते ही बिखर जायेगा इंडिया

West Bengal: कुल मिलाकर अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव तक पूरा विपक्ष एकजुट रहता है या नहीं क्योंकि बीजेपी दावा कर रही है। चुनाव आते-आते विपक्ष टूट जायेगा और कई पार्टी फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

United Nation: संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर गरजा भारत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Kapil Mishra: फायरब्रांड हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली भाजपा में मिली अहम जिम्मेदारी

By खबर इंडिया स्टाफ