Rahul Gandhi Security Lapse: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को सुरक्षा के लिए लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi Security Lapse

Rahul Gandhi Security Lapse: राहुल राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की भारत छोड़ो यात्रा लगातार चल रही है। फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनो की ब्रेक पर है। यात्रा को लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है। इस बीच भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को खतरा है। ऐसा कांग्रेस पार्टी का मानना है, राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कई जगहों पर सिक्योरिटी लैप्स का हवाला दिया है।

Rahul Gandhi Security Lapse: कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के नाम राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से एक चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय भेजी इस चिट्ठी में दो तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा कि “कांग्रेस ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है क्योंकि पैदल मार्च संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए तैयार है।”

Rahul Gandhi Security Lapse: पत्र में लिखा गया है कि “दिल्ली पुलिस जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और राहुल गांधी के चारों ओर एक परिधि बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही। जबकि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।”

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वालों से आईबी पूछताछ कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि जांच एजेंसी आईबी यात्रा में शामिल हुए लोगों से राहुल गांधी को सौंपे गए ज्ञापन की प्रति मांग रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में एक घटना का जिक्र किया।

Rahul Gandhi Security Lapse: उन्होने कहा कि हमने 23 दिसंबर को गुरुग्राम से सटे सोहना में पुलिस को शिकायत दी थी कि भारत जोड़ो यात्रा के कैंप में कुछ लोग संदिग्ध रूप से घूमते और कंटेनरों की जांच करते पाए गए थे।

7 सितंबर को शुरू हुई ‘‘भारत जोड़ो यात्रा” अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से गुजर चुकी है और फिलहाल दिल्ली में विश्राम के दौर में है। जनवरी के शुरू में यात्रा के उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर जाने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें…

Shri Krishna Janam Bhoomi Vivad: शाही ईदगाह कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि “विवाद का समाधान वार्ता से भी किया जा सकता है”
मां हीराबा: अस्पताल में मां का हाल जानकर लौटे पीएम मोदी, राहुल ने कहा- मां और बेटे का प्यार अनमोल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।