Rahul Gandhi:राहुल गांधी के कमेंट पर भड़के वीर सावरकर के पोते, सीएम शिंदे ने भी कहा- सजा मिले

Rahul Gandhi

सार- रंजीत सावरकर ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं कि राहुल गांधी उस सबूत को पेश करें जिसमें यह बात साबित हो कि सावरकर जी ने माफी मांगी थी।कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी की विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी को लेकर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने पलटवार किया है।

रंजीत सावरकर: राहुल को दिया चैलेंज कहा कि पेश करें सबूत

रंजीत सावरकर ने वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं कि राहुल गांधी उस सबूत को पेश करें जिसमें यह बात साबित हो कि सावरकर जी ने माफी मांगी थी। विपरीत राहुल सुप्रीम कोर्ट से दो बार माफी मांग चुके हैं। राहुल गांधी जो कुछ भी कर रहे हैं वो बचकानी हरकतें हैं। देशभक्तों का नाम राजनीति के लिए इस्तेमाल करना निंदनीय है।”

सावरकर ने और क्या कहा?

वीर दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने आगे कहा, “राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम राजनीति के लिए किस तरह से बदनाम किया जा रहा है यह देखकर वाकई दुख होता है। ऐसा लगता है कि वे मुसलमानों का भी ध्रुवीकरण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में भी सावरकर के नाम पर राजनीति की जा रही है। मेरा अनुरोध है कि सावरकर के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए न करें।”

Rahul Gandhi: सावरकर नहीं हूं जो माफी मांग लूं

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के खिलाफ महाराष्ट्र में MVA के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित होने के बाद आज शनिवार(25 मार्च) को पहली बार पीसी करते हुए कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।”

रंजीत सावरकर:देशभक्तों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए…

उनके इसी बयान पर सावरकर के पोते ने मांग करते हुए कहा, देशभक्तों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है और इस मामले पर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

एकनाथ शिंदे: वह सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांगें। वह खुद को क्या समझते हैं…

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘राहुल गांधी दोषी करार दिए गए और स्वत: लोकसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य हो गए, लेकिन वह लगातार विनायक दामोदर सावरकर का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि वह सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांगें। वह खुद को क्या समझते हैं…उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

संजय राउत: वीर सावरकर को लेकर राहुल को टिप्पणी नहीं…


उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि 
वीर सावरकर को लेकर उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे और उनको लेकर हमारे दिल में सम्मान की भावना है। खड़गे साहब ने जो बैठक बुलाई थी उसमें हम नहीं जा सके। आज भी विपक्ष की बैठक बुलाई गई, हम वहां भी नहीं जा सके।”
उद्धव ठाकरे: राहुल गांधी को दी नसीहत

उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा था कि ‘‘सावरकर हमारे आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा. सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं… हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते है।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा था कि ‘‘मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।”  साथ ही उन्होंने कहा कि “आपको जानबूझ कर उकसाया जा रहा है। यदि हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। 2024 का चुनाव, आखिरी चुनाव होगा।”

रद्द हो चुकी है राहुल गांधी की संसद सदस्यता

Rahul Gandhi: आपको बता दें कि राहुल गांधी की मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई। हालांकि, सजा 30 दिन के लिए निलंबित कर जमानत दे दी ताकि वह फैसले को चुनौती दे सकें। एक दिन बाद, लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि लोकसभा की सदस्यता से उनकी अयोग्यता दोषसिद्धि की तारीख 23 मार्च से प्रभावी होगी और 27 मार्च को राहुल गांधी को उनका सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भी भेजा गया।

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: लोकसभा सचिवालय के बंगला खाली करने के मामले में राहुल गांधी ने लिखा पत्र, आपके नोटिस का होगा पालन
Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने की प्रैस कांफ्रेंस, कहा-“गांधी किसी से माफी नहीं मांगते”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।