Rahul Gandhi: लोकसभा सचिवालय के बंगला खाली करने के मामले में राहुल गांधी ने लिखा पत्र, आपके नोटिस का होगा पालन

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय ने बंगला खाली करने का नोटिस दिया था जिसका जबाव देते हुए राहुल गांधी भावुक हो गए। उन्होंने खत लिखते हुए कहा कि “पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में, यह लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताए अपने समय की सुखद यादों का ऋणी हूं। अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना, मैं निश्चित रूप से निहित विवरण का पालन करूंगा।”

Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे: उनके लिए कर दूंगा बंगला खाली

राहुल गांधी के बंगला खाली करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि अगर राहुल गांधी चाहे तो वो मेरे घर में आ जाए मैं खुशी-खुशी अपना बंगला खाली कर दूंगा।

कपिल सिब्बल: कांग्रेस के पूर्वनेता नें केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी को बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया है। उनका जमीर मर चुका है… तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।” हालांकि, सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और अब फिलहाल समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा सांसद है।

Rahul Gandhi: गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी को गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को ‘चोर‘ कहने के मामले में सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया। राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। लेकिन, सजा के ठीक बाद में ही राहुल को जमानत मिल गई थी। हालांकि, कोर्ट ने सजा पर 30 दिन तक रोक लगा दी है। राहुल गांधी को 30 दिन के भीतर अपनी सफाई कोर्ट के सामने पेश करनी होगी।

ये भी पढ़ें…

Prayagraj: अतीक अहमद समेत 10 आरोपी हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, ‘उमेश पाल अपरहण’ मामले में जज ने अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा
Happy Navratri: सातवीं नवरात्री मां कालरात्रि की होती है, पढ़ें कितनी दयालु हैं माता?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।