Ram Mandir Pran Pratishtha: योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित, मीट की दुकाने भी रहेगी बंद

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 8000 मेहमानों को बुलाया गया है। यूपी सरकार नें प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरे अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर लगाए गए है। ड्रोन से भी सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेंगी। योगी आदित्यनाथ खुद माॅनिटरिंग कर रहे है। योगी ने 22 जनवरी के मद्देनजर ऐतिहासिक फैसला करते हुए उस दिन सारे प्रदेश में ड्राई डे के साथ ही मीट शाॅप बंद करने का फैसला किया है।राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ ही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी सीएम योगी के निर्णय के प्रति आभार जताया हैं।

 मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास: योगी के फैसलों को लेकर की सराहना

Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 जनवरी को शिक्षण संस्थान और मीट की दुकानें बंद करने और ड्राई डे की घोषणा पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है। यह ऐतिहासिक तिथि है इसलिए इसे पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए… मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह बहुत अच्छी और सराहनीय है…”

 योगी सरकार से संत समाज कर रहा था मांग

 

न करें भूलकर भी ये गलती

22 जनवरी को अगर आप शराब की दुकानें बंद होने के चलते दिल्ली या हरियाणा या किसी भी पडोसी राज्य से शराब खरीद के लाने की गलती करते तो आपको महंगा पड़ेगा। पुलिस शराब तस्करी करने वालों और पडोसी राज्य से शराब खरीदने वालों पर कड़ी नजर रखी हुई है।

ये भी पढ़ें…

स्वामी प्रसाद मौर्य: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया शर्मनाक बयान कहा- “कारसेवकों पर गोली चलवाना सहीं फैसला”
Ram Mandir Pran Pratishtha: सपा विधायक ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार ,बोले सभी विधायकों को मिले न्योता
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।