Ram Mandir Pran Pratishtha: सपा विधायक ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार ,बोले सभी विधायकों को मिले न्योता

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 8000 मेहमानों को बुलाया गया है। लेकिन दिलचस्प बात तब सामने आ गई जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रदेश के विधायकों को निमंत्रण नहीं मिला।

Ram Mandir Pran Pratishtha: इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिख कर सभी विधायकों को 22 जनवरी को श्रीराम लला के दर्शन कराने की मांग की है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: सपा विधायक ने जताई हार्दिक इच्छा

Ram Mandir Pran Pratishtha: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि, यह मेरी हार्दिक इच्छा है। कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभी सदस्यों को 22 जनवरी को पवित्र पावन स्थल अयोध्या धाम में जन-जन के प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर में बाल विग्रह स्वरूप के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकूं और सभी सदस्य आपके संरक्षण में वहां पहुंच सकें।
उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि विधान सभा के सभी वर्तमान सदस्यों को अयोध्या धाम ले जाने व लाने एवं ठहरने और दर्शनार्थ उचित स्थान दिलाने हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिए आदेश दें।

Ram Mandir Pran Pratishtha: आपको बता दें कि इस पत्र को सपा विधायक ने सार्वजनिक किया है। इसके साथ उन्होंने अपना बयान भी जारी किया है। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा विधायक ने जारी किए गए बयान में कहा है कि मुझे तो निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन मैं प्रभु रामलला के कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहता हूं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही थी ये…

Ram Mandir Pran Pratishtha:आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अभी हाल में ही कहा था कि राम मंदिर के लिए निमंत्रण की जरुरत नहीं है। जब बुलाया आएगा तो वहां जाएंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि हमारा जीवन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के नाम से शुरू होता है और अयोध्या जाने के लिए उन्हें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। सुक्खू का यह भी कहना था कि हमारा जीवन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के नाम से शुरू होता है और अयोध्या जाने के लिए उन्हें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। सुक्खू का यह भी कहना था कि वह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद अयोध्या जाएंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी बोले

Ram Mandir Pran Pratishtha: आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर धार्मिक मुद्दों पर विवादित बयान देते रहे हैं। बीजेपी और साधु-संत मौर्य के बयान की निंदा करते रहे हैं। इसी को लेकर पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि मैंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर रोक लगाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने भी कहा है कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी धर्म पर कुछ टिप्पणी नहीं करेगा।

आपको बता दें कि सपा विधायकों को राम प्राण प्रतिष्ठा समरोह में न बुलाने को लेकर भाजपा विधायक सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट को पत्र लिखते हुए कहा था कि इनको 22 जनवरी को अयोध्या जाने से रोक देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने ठोस रीजन देते हुए कहा ये भी कहा था जिन्होने राम भक्तों पर गोली चलवायी थी। ये ही वो लोग है जिन्होंने हमेशा राम मंदिर का विरोध किया है इसलिए इनको निमंत्रण नहीं देना चाहिए।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

MS Dhoni Case: महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई धोखाधड़ी में मिहिर के खिलाफ तमिलनाडु में हुआ केस दर्ज पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Goa Crime News: गोवा में माता बनी कुमाता 4 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।