Ram Mandir Pran Pratishtha: ममता बनर्जी ने खायी कसम, कहा- “जब तक जिंदा हूं तब तक…”

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। आपको बता दें कि गत सोमवार 9 जनवरी को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता मिला। निमंत्रण को लेकर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आ गयी है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “जब तक जिंदा हूं तब तक…”

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी: आपको जो करना है करिए…

Ram Mandir Pran Pratishtha: उन्होंने कहा “कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया… मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे… आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है… मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी…”

Ram Mandir Pran Pratishtha: इससे पहले सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी भी कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर चुके हैं। गत बुधवार (27 दिसंबर) को बयान जारी कर करते हुए कहा था कि ”सीपीआई (एम) की नीति धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने की रही है। धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में नहीं बदला जाना चाहिए।यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य प्रायोजित समारोह है।”

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह परिषद ने साधा था निशाना

ठीक उसके बाद राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर लिखा, ‘‘खबर है कि सीताराम नाम वाले सज्जन अयोध्या नहीं जाएंगे राजनीतिक विरोध समझ में आता है लेकिन अगर किसी को उनके नाम से ही इतनी घृणा है तो वह केवल कम्युनिस्ट हो सकते हैं।”

ये भी पढ़ें…

Dehradun Chlorine Gas leakage: देहरादून में हुआ क्लोरिन गैस का रिसाव, लोगों के बीच मचा हड़कंप
Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: आयोजन के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।