रैपिड ट्रेन: पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के पहले फेज का किया उद्घाटन, RapidX को दिखाई हरी झंडी

रैपिड रेल

रैपिड ट्रेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिड रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन में सफ़र भी किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों व छात्रों से बातचीत भी की।

रैपिड ट्रेन: नमो भारत ट्रेन अपने आप में ही बेहद ख़ास है। इसकी कई खासियतें इसे अलग बनाती हैं। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है। पिछले दिनों जब इसका ट्रायल किया गया था तब ट्रेन की अधिकतम गति 146 किमी प्रति घंटा थी। इस हाई-स्पीड आरआरटीएस ट्रेन में झुकने वाली सीटें और बड़ी खिड़कियों के अलावा, हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन भी दी जाएगी, जो यात्रियों को किसी भी समय ट्रेन का रूट, स्पीड दिखाएगी।

रैपिड ट्रेन: लगभग 82 किलोमीटर का होगा पूरा गलियारा

रैपिड ट्रेन: बता दें कि दें कि 30,274 करोड़ रुपये की परियोजना का पूरा गलियारा 82 किलोमीटर लंबा होगा और दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम तक फैला होगा। मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मेरठ और दिल्ली के बीच डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन आरआरटीएस में केवल 55-60 मिनट लगेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट को जून 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि इस परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को की थी।

पहले खंड में 5 स्टेशन

 

रैपिड ट्रेन: पहले खंड में रैपिड रेल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच चलाई जाएगी। आरआरटीएस का प्राथमिक खंड देश की ऐसी पहली रेलवे प्रणाली है, जिसे 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम परिचालन गति पर पूरा सफर तय करने के लिए खोला जा रहा है। रैपिडएक्स यानी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों के लिए तेज़, सुरक्षित और आरामदायक रीजनल आवागमन सेवा सुनिश्चित करेगा।

 

साहिबाबाद के निवासी के लिए आना-जाना हुआ आसान

 

रैपिड ट्रेन: साहिबाबाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एक स्थानीय निवासी शुभांक अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण होगा। यह दिल्ली से मेरठ जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक है। अभी, मेरठ पहुंचने में बहुत समय लगता था। आरआरटीएस कॉरिडोर चालू होने पर आवागमन आसान हो जाएगा। रूट के दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया अवतार, अब कुछ ऐसी दिखेगी एयरलाइन
Al-Ahli Arab Hospital Attack: नागरिकों की मौत को लेकर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से पीएम मोदी ने जताई संवेदनाएं, कहा-“फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।