Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया अवतार, अब कुछ ऐसी दिखेगी एयरलाइन

Air India: टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के नए डिजाइन, रंग और फीचर्स का अनावरण किया गया है। अब यह एयरलाइन नए लुक में नजर आ रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए रंगों में फ़िरोज़ा और नारंगी शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस फिलहाल AIX कनेक्ट को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। इस नए डिजाइन का अनावरण मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया।

Air India: नए एयर इंडिया ब्रांड के अनावरण के दो महीने से भी कम समय के बाद, नए डिज़ाइन और रंगों का अनावरण किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि एयरलाइन के नए डिज़ाइन में ऑरेंज और एक्सप्रेस फ़िरोज़ा का एक प्रीमियम रंग पैलेट है, जिसमें एक्सप्रेस टेंजेरीन और एक्सप्रेस आइस ब्लू भी शामिल हैं।

नए डिजाइन दर्शाएगा भारत की कलात्मक और पारंपरिक पैटर्न  

Air India: एयरलाइन के मुताबिक, पहले नए बोइंग 737-8 विमान की पोशाक नए डिजाइन से प्रेरित है। आगामी विमान का डिज़ाइन भारत की कलात्मक विविधता को दर्शाने वाले अन्य पारंपरिक पैटर्न जैसे अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि से प्रेरित होगा। एयरलाइन की थीम ‘मॉडल इंडिया’ देश की भावना और उसके इतिहास को दर्शाती है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि रीब्रांडिंग आधुनिक, ईंधन-कुशल बोइंग बी737-8 विमान की शुरूआत के साथ शुरू होने वाली महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है।

आलोक सिंह ने क्या कहा?

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कहा कि री-ब्रांडिंग इसकी महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है, जो आधुनिक ईंधन-कुशल बोइंग बी737-8 विमान को शामिल करने के साथ शुरू हो रही है। गौरतलब है कि अगले 15 महीनों में बेड़े में 50 विमान शामिल करने की तैयारी चल रही है। आलोक सिंह ने कहा कि अगले पांच साल के दौरान हमारा लक्ष्य घरेलू भारत और शॉर्ट हॉल इंटरनेशनल मार्केट्स तक फैले नेटवर्क के साथ करीब 170 नैरो बॉडी विमानों के बेड़े को डेवलप करना है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय अब ok अंतिम चरण में है। ऐसे में एयरलाइन ने डिजाइन से लेकर पैटर्न तक कई चीजों में प्रमुख बदलाव किया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Al-Ahli Arab Hospital Attack: नागरिकों की मौत को लेकर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से पीएम मोदी ने जताई संवेदनाएं, कहा-“फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय… “
Ashok Gehlot: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले सीएम पद छोड़ना चाहता हूं , लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।