Sandeshkhali: TMC नेता शेख शाहजहां ने किया खुलासा, किसके कहने पर हुआ था ED की टीम पर हमला?

संदेशखाली केस में गिरफ्तार हुए TMC नेता शेख शाहजहां ने ED टीम पर भीड़ के हमले को लेकर खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, शेख शाहजहां ने यह स्वीकारा है कि बीते महीने ED की टीम पर भीड़ ने उसके उकसाने पर ही हमला किया था।

उसके बाद से ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी कर रही थी, लेकिन ईडी टीम पर हमले के बाद से शेख शाहजहां फरार था और उसकी फरारी को 55 दिन बीत चुके थे। आज 29 फरवरी दिन गुरुवार को शेख शाहजहां को पुलिस ने अरेस्ट किया कर लिया है।शेख शाहजहां के खिलाफ TMC ने एक्शन लेते हुए 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया है।

कोर्ट के आदेश के बाद 72 घंटों में किया गिरफ्तार 

वहीं टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने बताया है कि आज सुबह शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हो गई है। अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

लेकिन हमने वादा किया था कि अगर हाई कोर्ट पुलिस के हाथ खुले छोड़ दे तो शेख शाहजहां को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 26 फरवरी को कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर छूट दी थी और 72 घंटे के अंदर बंगाल पुलिस ने शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

5 जनवरी को संदेशखाली में छापा मारने गई गई ईडी की टीम पर हजारों लोगों ने हमला कर दिया था। उस दौरान शेख शाहजहां भूमिगत हो गया था। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने दावा किया कि सालों साल शेख शाहजहां और उसके लोग उनका शारीरिक शोषण करते है।

उनकी भूमि जबरदस्ती छीन ली है। यह खुलासा होने के बाद राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस, केंद्रीय महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग समेत दिल्ली से फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य संदेशखाली पहुंचे थे। तब परत-दर-परत और खुलासे हुए और संदेशखाली सुर्खियों में छा गया। शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं करने की वजह से बंगाल पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी।

महिलाओं ने किया था आंदोलन

इस महीने के शुरुआत में संदेशखाली की महिलाओं ने एक आंदोलन का ऐलान कर दिया था। इस दौरान आगजनी और हिंसा की घटनाएं भी हुईं। भीड़ ने शेख के लोगों की कई संपत्तियों को लूटा था। दारिरी जंगल क्षेत्र में उसके सहयोगी शिबु हजरा द्वारा कब्जाई गई जमीन पर बनाए गए पोल्ट्री फार्म भी इस हिंसा की चपेट में आ गए थे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

US: USISPF के अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की सराहना, ‘वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता और मैं उनका फैन हूं’
पीएम मोदी के साथ माॅरीशस के पीएम ने 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।