US: USISPF के अध्यक्ष ने पीएम मोदी की सराहना, ‘वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता और मैं उनका फैन हूं’

यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के अध्यक्ष जॉन चैंबर्स प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेता’ बताया है। पूर्व टेक टाइटन चैंबर्स ने पीएम मोदी की उल्लेखनीय 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग को लोगों में उनकी विश्वसनीयता करार दिया।

जॉन चैंबर्स बोले काश! अमेरिका में भी होता ऐसा नेता

जॉन चैंबर्स ने बोला है कि, “जाहिर तौर पर मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वह आज दुनिया के सबसे अच्छे नेता हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे पास अमेरिका में कोई ऐसा नेता हो। हमें ऐसा कोई राजनीतिक नेता नहीं मिला है जिसने 50 प्रतिशत से अधिक अप्रूवल रेटिंग हासिल की हो।”

जॉन चैंबर्स ने की पीएम मोदी की सराहना

आपको जानकारी के बता दें कि जॉन चैंबर्स तकनीकी उद्योग में अपनी प्रभावशाली भूमिका के लिए जाने जाते हैं। जॉन चैंबर्स ने एक नेता के ट्रैक रिकॉर्ड, रिश्तों और विश्वास-निर्माण क्षमताओं के महत्व पर भी जोर दिया है।

उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि लोगों का विश्वास जीतने वाले ऐसे प्रधानमंत्री होने चाहिए। अमेरिका में भी हर राजनीतिक नेता को ऐसे संबंध बनाने चाहिए

भारत और अमेरिका के बीच हुआ नई पहल का मार्ग प्रशस्त

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने उनकी तारीफ के कशीदे गड़े हो। इससे पहले दिसंबर में, यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके है। उन्होंने कहा था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्राओं के दौरान प्राप्त कूटनीतिक गति ने ‘ठोस रणनीतिक रोडमैप’ और कई क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच नई पहल का मार्ग प्रशस्त किया है।

स्वच्छ ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, अंतरिक्ष सहयोग, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, ड्रोन प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई पहल की गई। उन्होंने बताया कि भारत में जीईएफ-414 जेट इंजन के निर्माण के साथ इसे एलिट ग्रुप में रखा गया है।”

पीएम मोदी ने भी पिछले साल जून में अमेरिका का दौरा किया था। खुद राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें इस दौरे के लिए आमंत्रण दिया था। पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज से पहले अमेरिकी सांसदों को संबोधित भी किया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भारत की यात्रा पर आए थे। उन्होंने यहां भारत की अध्यक्षता में होने वाली G- 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Akhilesh Yadav: सपा मुखिया CBI के सामने नहीं होंगे पेश, खनन घोटाले में मिला था समन
Sanghamitra Maurya: पिता से जुड़े सवालों पर भड़की स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी, पत्रकारों से कही ये बात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।