Shraddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में आफताब को कर दिया पेश, जांच को भटकाने की कर रहा है कोशिश

Shraddha Murder Case Update

Shraddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया और कुछ ही देर में जज के सामने उसको पेश किया जाएगा। पुलिस को कल ही कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी। श्रद्धा के पिता ने आरोपी के नार्को टेस्ट की मांगी की थी।

पुलिस इसी को लेकर अब तैयारी में जुट गई है।  पुलिस का दावा है कि आफताब लगातार श्रद्धा मर्डर केस की जांच को लगातार भटकाने की कोशिश कर रहा है। वो जांच अधिकारी को श्रद्धा के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हथियार को लेकर भी सही जानकारी नहीं दे रहा है या फिर कहे कि लगातार गुमराह कर रहा है।

Shraddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्या केस में खुलासा करते हुए कहा कि “आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने ये भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे कि कैसे बाॅडी के टुकड़ों को ठिकाने लगाया जाए?

दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में आफताब की एक बार फिर से रिमांड लेने के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है क्योंकि अभी तक जांच अधिकारी श्रद्धा की हत्या में यूज किए गए हथियार को भी नहीं ढूंढ पाए है। पुलिस कोर्ट से आफताब की रिंमांड के लिए इस ठोस वजह को भी आधार बनाएगी और साथ ही श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करना अभी बाकी है।

Shraddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्या मामले को लेकर लगातार नए-नए खुलासे कर रही है और इस पर पुलिस ने कहा कि जब वो आफताब के दिल्लीवाले फ्लैट पर पहुंची थी और वहां जांच अधिकारियों को किचन में खून के धब्बे मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि ये धब्बे किसके हैं…

हालांकि, फ्रिज को पहले ही केमिकल से साफ करा दिया गया था और इसी फ्रिज में श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े को रखा गया था और इसके साथ ही पुलिस लगातार आफताब के घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

Shraddha Murder Case Update: लेकिन, जांच अधिकारियों अच्छे से जानते है कि आफताब ने इस घटना को 6 महीने पहले अंजाम दिया था और सीसीटीवी में इतनी पुरानी फुटेज का मिलना काफी मुश्किल है। पुलिस इसके बाद भी लगातार कोशिश कर रही है कि किसी प्रकार आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था उस फूटेज को रिकवर किया जा सके।

पुलिस नें जांच के दौरान खुलासा किया कि तलाशी के वक्त एक डॉक्टर का पर्चा भी हाथ लगा था और इसके बाद पुलिस आफताब को लेकर महरौली में डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची थी और तब डॉक्टर ने आफताब की पहचान और इलाज की बात बताई थी।

अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किए गए थे और साथ ही आरोपी आफताब शॉवर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए।

Shraddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस को  जांच के दौरान जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं। मामले में अभी तक ऐसे 10 बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं और इनमें एक बड़ा बॉडी पार्ट है जोकि रीड के हड्डी के नीचे का बताया जा रहा है।

श्रद्धा के पिता को दिल्ली पुलिस जल्द ही डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाएगी जिसके बाद उस  डीएनए सैंपल और खून के सैंपल का मिलान श्रद्धा के डीएनए से मिलान किया जाएगा। जिससे, तय हो जाएगा कि मरने वाली लड़की श्रद्धा का ही है।

ये भी पढ़ें…

Shraddha Murder Case: 35 टुकड़ों को ढूढ़ने में लगी पुलिस, बाथरूम में रखकर आफताब ने किए थे टुकड़े
Shraddha Murder Case: रोज देखता था फ्रिज में रखा श्रध्दा का कटा हुआ सिर, शव के टुकड़ों को फेंकने हर रोज निकलता था आफताब
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।