Shraddha Murder Case: लव, सेक्स एंड धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड

Shraddha, aftab poonawala, delhi, mumbai

Shraddha Murder Case: दिल्ली में चर्चित श्रध्दा हत्याकांड में रोज नित नये चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हो रहे खुलासों से यह तो साफ हो गया, कि आफताब ने श्रध्दा को गुमराह कर प्यार का लुटाया, उसी प्यार में सेक्स किया और फिर धोखा देकर 35 टुकड़े कर डाले। आफताब ने रची इसी कहानी को जानकर हर कोई हैरान है।

आफताब को सनकी आशिक समझने वाले लोग ये भी जान लें, कि वो सनकी नहीं शातिर आफताब था। आफताब की 20 गर्लफ्रेंड रही हैं। जिनमें मुंबई से लेकर दिल्ली तक की लड़कियां शामिल हैं। हैवानियत के हदें पार करते हुए उसने 18 मई को नींद में सो रही श्रद्धा का गला घोंटा और फिर शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए।

हर रोज रात के दो बजे वह जगंल में जाता और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर एक टुकड़ा फेंक आता था। इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिए एक महीने भी ठीक से नहीं गुजरे थे और आफताब सामान्य जीवन जीने लगा था। आफताब इस बात का ध्यान भी रखता था, कि शरीर का कौन सा हिस्सा पहले सड़ना शुरू हो जाता है।

Shraddha Murder Case: उसी हिसाब से उसने शरीर के हिस्सों को फेंकना शुरू किया। किसी को श्रद्धा की हत्या की भनक न लगे, इसके लिए आफताब उसका सोशल मीडिया अकाउंट भी चलाता था। पेशे से मनोवैज्ञानिक युवती आफताब की मनोदशा पढ़ ना सकी। आफताब ने श्रद्धा की हत्या बेहद शातिर तरीके से की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई में हत्या के बाद जून-जुलाई में आफताब ने उसी डेटिंग ऐप से दूसरी लड़की से दोस्ती की, जिस पर वह श्रद्धा से मिला था। बताया जा रहा है, कि आफताब ने युवती को कई बार अपने घर पर बुलाया। जिस कमरे में श्रद्धा का शव रखा था, वहीं पर दोनों ने संबंध भी बनाए।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपित आफताब ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक नया फ्रिज खरीदा। शव से आने वाली बदबू को छिपाने के लिए आफताब अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग करता था। यही कारण है कि घर में डेड बॉडी होने का बावजूद युवती को इस बात का जरा भी शक नहीं हुआ।

हैवान आफताब की रही हैं 20 गर्लफ्रेंड

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है, कि उसकी 20 गर्लफ्रेंड रही हैं। इनसे कांटेक्ट करने की लिए वो अलग-अलग सिमकार्ड का इस्तेमाल करता था। ये सभी गर्लफ्रेंड न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि दिल्ली की भी हैं। यह भी खुलासा हुआ है, कि आफताब ने ये तमाम सिमकार्ड्स अलग-अलग आईडी पर लिए हुए थे।

Shraddha Murder Case: पुलिस इन आईडी की भी जांच कर रही है। आफताब ज्यादातर वक़्त डेटिंग ऐप पर गुजारता था, इसीलिए इन 20 गर्लफ्रेंड में से ज्यादातर डेटिंग ऐप के जरिए ही उसके संपर्क में आई थीं। सूत्रों के मुताबिक आफताब जानता था, कि किसी ना किसी दिन उसके राज से पर्दा उठ सकता है।

ऐसे में पुलिस और कोर्ट का उसे सामना करना पड़ेगा। आफताब ने पुलिस को परास्त करने की पूरी प्लानिंग की थी। फॉरेंसिक जांच को कैसे भटकाना है इसके लिए वह लगातार जानकारियां जुटाता रहा। पुलिस ने जिस आफ़ताब को एक सनकी आशिक समझा था वो इतना शातिर निकलेगा इसका पुलिस को भी अंदाजा नहीं था।

हिंदी जानते हुए भी वो पुलिस के सामने अंग्रेज़ी बात करता रहा। पुलिस के साथ-साथ आफताब भी जानता था कि पुलिस के सामने दिए उसके ब्यान की कोई वैल्यू नहीं होगी। रिमांड के दौरान पूछताछ करने वाले पुलिस अफसरों के मुताबिक आफताब बेहद शांत होकर हर सवाल के जवाब दे रहा है।

आफताब ने पूछताछ में बताया कि 19 मई को उसने लाश के कुछ टुकडे़ किए थे। इसके बाद उन्हें पॉलीथिन में डाला, फिर उन टुकडों को पॉलीथिन समेत फ्रीजर में रख दिया था। बाकी लाश फ्रिज के निचले हिस्से में थे। जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने कितने दिनों तक बॉडी के टुकड़े किए तो उसने बताया कि दो दिनों तक उसने बॉडी के टुकड़े किए।

Shraddha Murder Case: 19 और 20 मई की रात पहली बार लाश के कुछ टुकडे फ्रीजर से निकाल कर बैग में रखे थे। पहली रात बैग में कम टुकडे़ रखे थे, क्योंकि लाश के टुकड़ों के साथ देर रात बाहर निकलने में घबरा रहा था कि कहीं रास्ते में पुलिस तलाशी ना ले ले। अब श्रध्दा ने पिता ने आफताब की फांसी होने की मांग की है।

ये भी पढ़ें..

Shraddha Murder Case: 35 टुकड़ों को ढूढ़ने में लगी पुलिस, बाथरूम में रखकर आफताब ने किए थे टुकड़े

Shraddha Murder Case: रोज देखता था फ्रिज में रखा श्रध्दा का कटा हुआ सिर, शव के टुकड़ों को फेंकने हर रोज निकलता था आफताब

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।