Shraddha Murder Case: रोज देखता था फ्रिज में रखा श्रध्दा का कटा हुआ सिर, शव के टुकड़ों को फेंकने हर रोज निकलता था आफताब

shraddha, aftab

Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली में दरिंदे आफताफ द्वारा की गई हिंदू लड़की श्रध्दा की हत्या की घटना के बाद अब हर घंटे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताफ पर पुलिस का शिंकजा कसा हुआ है। दिल्ली पुलिस दावा कर रही है, कि मई में ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी और आरी से उसके शव के 35 टुकड़े कर बड़े से फ्रिज में रख दिया था।

खुलासे में आगे पता चला, कि आफताब-श्रद्धा मुंबई से दिल्ली 8 मई को आए थे। यहां से पहाड़गंज के होटल और फिर साउथ दिल्ली में रहने लगे। साउथ दिल्ली के बाद महरौली के जंगल के पास फ्लैट लिया था। दिल्ली पहुंचने के 10 दिन बाद यानी 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।

वह लगातार 18 दिन तक शव के कुछ टुकड़े उठाता और जंगल में ले जाकर फेंक आता। इतना ही नहीं वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी देखता था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने कुबूल किया था कि मर्डर के बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया।

दिल्ली पुलिस मंगलवार सुबह आफताब को लेकर महरौली के जंगल पहुंची और अब तक 10 बॉडी पार्ट्स मिलने की बात सामने आई है। जो बॉडी पार्ट्स मिले हैं, वो इंसान के लग रहे हैं। फोरेंसिक जांच के जरिए इसकी पुष्टि भी की जाएगी। डीएनए टेस्ट भी होगा।

Shraddha Murder Case: खुलासे में ये भी सामने आया है, कि श्रध्दा हत्याकांड में बद्री नाम के शख्स का भी हस्तक्षेप मिला है। यही वो शख्स है, जिसने आफताब को महरौली इलाके में फ्लैट दिलाया। पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है।

इसी फ्लैट से आफताब शव के टुकड़े फेंकने के लिए जंगल जाता था। पुलिस ने मंगलवार को ये भी बताया, कि आफताब से कत्ल के बारे में जो भी पूछा जाता है, वह उसके बारे में अंग्रेजी में जवाब देता है। ऐसा नहीं है, कि उसे हिंदी नहीं आती, पर वो अंग्रेजी में ज्यादा कम्फर्टेबल है। उसने कुबूल किया- Yes i killed her..

सवाल आखिर हत्या हुई कब?

श्रद्धा हत्याकांड में अब सवाल ये है, कि आखिर उसकी हत्या कब हुई? सवाल की वजह दो दावे हैं। पहला दावा पुलिस का है, जो कह रही है कि श्रद्धा की हत्या मई में हुई। दूसरा दावा दोस्त लक्ष्मण नडार का है, जो कह रहा है कि जुलाई में उसकी श्रद्धा से बातचीत हुई थी।

Shraddha Murder Case: लक्ष्मण ने दावा सोमवार को एक इंटरव्यू में किया। उसने बताया कि जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप के जरिए उससे संपर्क भी किया था। श्रद्धा काफी डरी हुई थी। तब उसने कहा था कि मुझे बचा लो, वरना आफताब मार डालेगा।

ये भी पढ़ें..

Shraddha Hatyakand: धार्मिक बंधन की बेडियां भी हिंदू लड़की के नहीं रोक पाई कदम, फैसले पर मां-बाप को अधिकारों और कानून का दिया हवाला

Chhattisgarh News: फुटपाथ पर रहकर मां अपने बच्चे को फुट पंप से देती है ऑक्सीजन, पिता ने इलाज में घर जमीन बेचा अब किडनी बेचने को तैयार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।