Sikkim Accident News: नार्थ सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, 3 JCO समेत 16 जवानों की गई जान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पीएम मोदी ने भी जताया शोक

Sikkim Accident News

Sikkim Accident News: नार्थ सिक्किम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां भारत-चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में जवानों की गाड़ी के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। जिससे सेना के 16 जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।रेसक्यू टीम ने घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया। घायलों को इलाज के लिए तुंरत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भारतीय सेना ने हादसे पर बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतत्त परिवारों के साथ खड़ी हैं. परिजन की हर संभव मदद की जाएगी। सोना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में दुर्घटना में शामिल सेना का नों के काफिले का हिस्सा था।

Sikkim Accident News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

Sikkim Accident News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तरी सिक्किम में भीषण सड़क हादसे में जवानों की मौत से काफी दुखी हूं।” और उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिएहृदय से आभारी हैं। शोक संतप्त परिवारों को प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Sikkim Accident News: वहीं सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जेमा में एक दुखद दुर्घटना में हमारे 16 वीरों ने अपनी जान गंवा दी। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

उन्होंने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि “मैं 4 घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका अभी इलाज चल रहा है।”

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों का काफिला सुबह चाटेन से रवाना हुआ था और थांगू की तरफ जा रहा था। मंगन इलाके से गुजरते वक्त, गाड़ी ढलान वाले एक तेज मोड़ पर मुड़ते हुए कंट्रोल खोकर खोई में जा गिरी।

हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और चार घायल सैनिकों को निकाल लिया गया। दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशन अफसर और 13 और सैनिकों की जान चली गई।

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

Defence Ministry: राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली डीएसी ने सशस्त्र बलों के लिए 84 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को दी मंजूरी
Bihar News: राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- ‘भारत मुसलमानों के लिए अच्छा नहीं’ वहीं भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद का पलटवार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।