Smriti On George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अमेरिकी व्यापारी जॉर्ज सोरोस पर साधा निशाना, कहा- ‘हिंदूस्तान पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे’

Smriti On George Soros

Smriti On George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिका के व्यापारी जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में जॉर्ज सोरोस हैं, उन्होंने ऐलान किया है कि वे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करेंगे। उन्होंने आगे ये कहा कि है कि वो PM मोदी को अपने वार का मुख्य बिन्दु बनाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: जॉर्ज सोरोस नें एक अरब डॉलर से अधिक की फंडिंग की घोषणा की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “जॉर्ज सोरोस एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी नापाक योजनाओं को सफल बनाने के लिए उनकी जरूरतों के अनुकूल हो।”  स्मृति ईरानी  ने आगे कहा कि “उनके बयानों से यह स्पष्ट है कि उन्होंने विशेष रूप से पीएम मोदी जैसे नेताओं को लक्षित करने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक की फंडिंग की घोषणा की है।”

Smriti On George Soros: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी- हर भारतीय को देना चाहिए मुंह तोड़ जवाब

Smriti On George Soros: उन्होंने आगे कहा कि “वे हिन्दुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिन्दुस्तान के हितों का नहीं उनके हितों की रक्षा करेंगे। इसका मुंह तोड़ जवाब हर भारतीय को देना चाहिए।”

गौरतलब है कि जॉर्ज सोरोस जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा था कि “एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर क्रोनी कैपटलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी से मधुर संबंध हैं।” जॉर्ज ने आगे कहा कि “पीएम मोदी पर अदाणी समूह के कथित हेरफेर में शामिल होने का भी आरोप लगाया था।”

ये भी पढ़ें…

Chetan Sharma Resign: स्टिंग ऑपरेशन की वजह से चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, BCCI था नाराज
Kanpur Dehat: ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- ‘देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।