Chetan Sharma Resign: स्टिंग ऑपरेशन की वजह से चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, BCCI था नाराज

Chetan Sharma Resign

Chetan Sharma Resign: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो हाल ही में जी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिर गए थे. चेतन ने स्टिंग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की पोल खोल कर रख दी थी। स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही बीसीसीआई चेतन शर्मा से नाराज चल रहा था। जब से चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन लोगों ने देखा तब से ही क्रिकेट पंडितों का मानना था कि कभी भी चेतन शर्मा अपने चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे देंगे और ठीक हुआ भी ऐसा उन्होंने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा जय शाह को सौंप दिया। शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया।

Chetan Sharma Resign: आपको बता दें कि चेतन शर्मा का ये दूसरा कार्यकाल था। हाल ही में जी न्यूज का स्टिंग ऑपरेशन ने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था। चेतन शर्मा की फिटनेस को लेकर  बड़ा बयान दे दिया था और साथ ही ये भी कहा था कि कुछ खिलाड़ियों का चयन राजनीतिक दबाव की वजह से भी होता है।

चेतन शर्मा ने ये भी कहा कि विराट कोहली को White Ball क्रिकेट की कप्तानी से हटाने का निर्णय उनका था लेकिन ये भी सच है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली ने भी उऩके निर्णय को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इसकी वजह उन्होंने ये बताई कि गांगुली और विराट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।

Chetan Sharma Resign: चेतन शर्मा ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी तो 80% फिटनेस होने के बाद भी मैच खेलते है। वो फिट होने के लिए इंजेक्शन लेने से भी गुरेज नहीं करते। वो यहीं नही रूके उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या उनसे घर पर मिलने आते थे।

गौरतलब है कि चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में पहली बार चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद उन्हें नंवबर 2022 में पद से हटा दिया गया था। उसका कारण टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह बताया गया था। लेकिन उन्हें दोबारा चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

ये भी पढ़ें…

Kanpur Dehat: ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- ‘देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं’
झारखंड: पलामू में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान- ‘जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले से’…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।