Kanpur Dehat: ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- ‘देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं’

Kanpur Dehat

Kanpur Dehat: मानवता शर्मसार कुछ इस कदर हुई, कि मां और बेटी आग में जलती रहीं और योगी का बुलडोजर झोंपड़ी पर गड़गड़ाता रहा। लेकिन उन दोनों को बचाने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदे सहायता के लिए आगे नहीं आया और मां-बेटी के कत्ल का गुनाहगार योगी के बुलडोजर को बना दिया।

हालांकि, योगी का ये बुलडोजर गरीबों को हक दिलाने और उपद्रवियों को सही रास्ता दिखाने के लिए मशहूर था। लेकिन कानपुर में प्रशासन द्वारा की गई एक गलती ने योगी के बुलडोजर का सिर झुका दिया। अब असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को बुलडोजर से चलाना चाहती है, संविधान से नहीं…

Kanpur Dehat: असदुद्दीन ओवैसी- आप सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं

Kanpur Dehat: हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली। ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं। आप (भाजपा) सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहतें।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि “ओवैसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है। वे कभी कायदे की बात नहीं करते। जिन्ना तो चले गए जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं।”
Kanpur Dehat: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात के गांव मड़ौली का है। जहां झोंपड़ी में जलकर मां-बेटी की मौत हो गई। मामले में अब तक एसडीएम, लेखपाल, थाना प्रभारी समेत 42 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है। कांड की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने ये साफ कर दिया, कि आग लगने के बाद योगी के बुलडोजर ने झोपड़ी को गिरा दिया। जिससे और आग भड़क गई। अगर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर झोंपड़ी न गिराई जाती और दरवाजा तोड़कर मां-बेटी को बाहर निकाल लिया जाता तो, संभवत: उन दोनों की जान बच जाती।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।