Swaraveda Mahamandir: वाराणसी में पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन बोले-“विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा”

Swaraveda Mahamandir

Swaraveda Mahamandir: पीएम मोदी ने यूपी के वाराणसी में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय…

Swaraveda Mahamandir: यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है…भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की…”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर कही ये बात…

Swaraveda Mahamandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा, “आज हर भारतीय गौरव महसूस कर रहा है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।”

Swaraveda Mahamandir: मंदिर की खासियत…

Swaraveda Mahamandir: साल 2004 में स्वर्वेद मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई थी। लगातार 19 वर्षों के अथक प्रयास की वजह से ही इस मंदिर को भव्य आकार दिया जा सका। इस मंदिर की अद्भुत होने का पता इस बात से ही लग जाता है कि मंदिर का निर्माण 200 एकड़ परिसर में किया गया है।स्वर्वेद के 4000 दोहे  मंदिर की दीवारों पर अंकित हैं। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर भगवान की नहीं, योगसाधना की पूजा होती है। मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नक्काशी को देखकर भक्त मोहित होने से अपने आपको नहीं रोक पाएंगे।

Swaraveda Mahamandir: आपको बता दें कि साल 2021 में पीएम मोदी वाराणसी आए थे उस वक्त उनको मंदिर लोकार्पण करने का निमंत्रण दिया गया था जिसको सहर्षरूप से स्वीकार किया था। स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास भी पीएम ने किया।

ये भी पढे़ं….

Japan: अंतरिक्ष एजेंसी ने बनाया गाय के गोबर से चलने वाला रॉकेट, सैटेलाइट में भी इस्तेमाल होगी ये तकनीक
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, भाजपा नेता ने किया पलटवार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।