Ind v SA: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Ind v SA

Ind v SA: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया है।इससे पहले जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम 116 रन पर सिमट गई।इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Ind v SA: इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एंडिल फेहलुकवायो ने 33 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान एडिन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए। रीजा हेंड्रिक्स खाता तक नहीं खोल सके। डेविड मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं, आवेश खान ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। बात करे कुलदीप यादव को तो उन्हें एक सफलता हाथ लगी।

साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में लगाई फिफ्टी

Ind v SA: सुदर्शन भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 253वें खिलाड़ी बन गए है। भारत के मौजूदा वनडे कप्तान केएल राहुल ने उन्हें डेब्यू कैप दी। साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाकर इसे यादगार बना दिया है। उन्होंने 43 गेंद पर 9 चौके जमाते हुए अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

बतौर ओपनर डेब्यू वनडे में फिफ्टी लगाने वाले सुदर्शन चौथे भारतीय खिलाड़ी

86 – रोबिन उथप्पा vs इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – फैज फजल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – साई सुदर्शन vs साउथ अफ्रीका, 2023*

Ind v SA: साउथ अफ्रीक के 116 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका का होम ग्राउंड में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर

Ind v SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर उनेक सबसे न्यूनतम स्कोर, 116 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर 200 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

2023 में भारतीय टीम की 26वीं जीत

Ind v SA: इस साल वनडे में यह भारत की 26वीं जीत है। 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने 26 मैच जीते थे। जबकि इस साल कंगारू टीम 2023 में 30 मैच जीत चुकी है। भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकबेराह में खेला जाएगा। पांच साल बाद भारत को किसी वनडे में साउथ अफ्रीका से जीत मिली है। टीम पिछली बार 2018 में सेंचुरियन के मैदान पर जीती थी। उसके बाद 2022 में लगातार तीनों मैचों में हार मिली थी।

अर्शदीप ने रचा इतिहास!

Ind v SA: अर्शदीप सिंह ने इतिहास भी रच दिया है। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यानी की ये उपलब्धि लीजेंड कपिल देव, जहीर खान और जवगल श्रीनाथ समेत कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था।

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन,श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह,आवेश खान,कुलदीप यादव,मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीक की प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स ,टोनी डी जोरजी,रस्सी वैन डर डुसेन,एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन(wk),डेविड मिलर,वियान मुल्डर,एंडिले फेहलुक्वायो, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Swaraveda Mahamandir: वाराणसी में पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन बोले-“विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा”
Parliament Security Breach: बेटे की करतूत से शर्मसार हुआ परिवार, आरोपी के पिता बोले- ललित पर नहीं है कोई…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।