Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, भाजपा नेता ने किया पलटवार

Parliament Security Breach

Parliament Security Breach: संसदीय चूक मामले में विपक्ष के नेता जमकर राजनीति कर रहे हैं और मोदी सरकार को घेरने का प्रयास भी कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नें पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाकर भाजपा नेताओं को पलटवार करने का मौका दे दिया।

Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह गंभीर मामला है और इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते…यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है…”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी: पीएम मोदी को बता दिया सुरक्षा में चूक की वजह…

Parliament Security Breach: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी: संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। PM मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

संसद सुरक्षा चूक मुद्दे पर क्या बोले अनिल विज: ये उन लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि देश में…

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मुद्दे के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “विपक्ष का काम है गलत को बढ़ावा देना। उसकी निंदा करने के बजाय ये उनके पक्ष में बोल रहे हैं। ये बहुत शर्मनाक है। अभी मामले की जांच हो रही है। इसके पीछे क्या मंशा है उसका पता नहीं है। इस प्रकार से उनके पक्ष में बोलकर ये उन लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि देश में अराजकता फैल जाए।”

Parliament Security Breach: क्या है मामला?

लोकसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा था कि तभी दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन जो कि पेशे से इंजिनियर है। दोनों आरोपी दर्शक दीर्घा से कुद गए और सांसदों के सामने ही युवकों ने कलर स्मोक निकाल कर फेंक दिया जिसकी वजह से चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। फिर क्या था सांसदों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें… 

Vidhansabha Security Alert: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विधानसभा में सुरक्षा सतर्क, 18 दिसंबर से सत्र की होगी शुरुआत
Parliament Security Breach: बेटे की करतूत से शर्मसार हुआ परिवार, आरोपी के पिता बोले- ललित पर नहीं है कोई…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।