Traffic Rules Violence: वाहन चालक करते है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सबसे ज्यादा कार और बाइक वाले

Traffic Rules Violence

Traffic Rules Violence: दिल्ली में सख्ती करने के बावजूद भी लोग  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले  की लिस्ट साल दर साल बढ़ती जा रही है। चार पहिया वाहन दोपहिया वाहनों की तुलना सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। चार पहिया वाहन के चालक खतरनाक तरीके से चलाते है, जबकि दोपहिया वाहन पॉल्यूशन की जांच नहीं करते हैं।

Traffic Rules Violence: नाबालिग करते है सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

Traffic Rules Violence: नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामले भी लगातार बढ़ रहे है। पिछले दो सालो की तुलना में 2022 में बड़ी संख्या में नाबालिग चार पहिया व दो पहिए चलाते हुए पकड़े गए।इन मामले में चालान काटने के अलावा वाहन मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किए और उन्हें सबक सिखाने के लिए वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए।

वर्ष 2022 में 238626 चार पहिया वाहनों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। वर्ष 2021 ने चार पहिया वाहनों की संख्या 250929 चालान काटे गए। वहीं 2021 में दो पहिया वाहनों में 157271 चालान काटे गए और 2022 में 188429 चालान काटे गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि बसों के मुकाबले ट्रक व अन्य भारी वाहन दिल्ली में ज्यादा लोगो की जान ले रहा है।

दिल्ली में बाहरी वाहनों से ज्यादा होती है दुर्घटनाएं

Traffic Rules Violence: वर्ष 2022 में भारी वाहनों की कुल 180 गंभीर सड़क हादसे हुए। इनमे 332 लोग घायल हुए जबकि 187 की मौत हुई। बसों में क्लस्टर बसों के मुकाबले डीटीसी बसों ने ज्यादा लोगो की हत्या की है।क्लस्टर बसों ने पिछले वर्ष 22 लोगो की जान ली है जबकी डीटीसी बसों ने 39 लोगो की जान ली है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmed: कांग्रेस नेता ने अतीक को बताया शहीद, भारत रत्न देने की मांग, कांग्रेस ने रज्जू भैया को दिखाया बाहर का रास्ता
North Korea Spy Satellite: किम-जोंग करेंगे अब दुनिया की जासूसी, लॉन्च करने जा रहे स्पाई सैटेलाइट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।