Atiq Ahmed: कांग्रेस नेता ने अतीक को बताया शहीद, भारत रत्न देने की मांग, कांग्रेस ने रज्जू भैया को दिखाया बाहर का रास्ता

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed: प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी के साउथ मलाका से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद और अशरफ की मौत को शहादत बताते हुए उनको शहीद बता दिया और हद तो तब हो गई जब दोनों अहमद बंधुओं को भारत रत्न देने की मांग कर डाली। और साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को पदम विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न देने में क्या तकलीफ है।

कांग्रेस नेता रज्जू भैया: अतीक अहमद अमर रहे… अशरफ अमर रहे…

कांग्रेस नेता रज्जू भैया यहीं तक नहीं रूके उसने आगे कहा कि अतीक अहमद अमर रहे… अशरफ अमर रहे… कांगएंस के नेता ने अहमद बंधुओं की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया और साथ ही कहा कि भारत सरकार को उनकी हत्या पर राष्ट्रीय शोक घोषित करना चाहिए।

Atiq Ahmed: कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ राज्जू भैया के अतीक को भारत रत्न देने की मांग देने वाले बयान से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कांग्रेस नें विवादित नेता रज्जू भैया को बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया।

Atiq Ahmed: कांग्रेस पार्टी कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया हैं कि “रज्जू द्वारा माफिया अतीक अहमद से संबंधित बयान से रोके जाने पर और मना करने पर यह कार्यवाही हुई हैं।”

Atiq Ahmed: बीड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में भी लगाए पोस्टर

Atiq Ahmed: वहीं दूसरी तरफ आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के बीड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में भी पोस्टर लगाए गए हैं। उस पोस्टर में दोनों भाइयों को शहीद बताया गया हैं। इस घटना से महाराष्ट्र में हंगामा मचा हुआ हैं।

Atiq Ahmed: तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Atiq Ahmed: विहिप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में पुलिस ने भी कार्यवाही की हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने पोस्टर हटवा दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और उन तीन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत केस दर्ज किया हैं।

गौरतलब है कि गत शनिवार 15 अप्रैल को रात करीब 10.30 बजे गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनो शूटर मीडियाकर्मी के भेष में आए थे। उन्होंने अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को बहुत करीब से ताबड़तोड़ गोली चलाते हए मौत के घाट उतार दिया।

Written By- Nyasha Jain

ये भी पढ़ें…

Prayagraj News: माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, तीन दिन की ही मिली पुलिस रिमांड
North Korea Spy Satellite: किम-जोंग करेंगे अब दुनिया की जासूसी, लॉन्च करने जा रहे स्पाई सैटेलाइट
By खबर इंडिया स्टाफ