PBKS Vs RCB: मोहाली में पंजाब और RCB की होगी भिंड़त, कैसी रहेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

PBKSVsRCB

PBKS Vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2023 का 27वां मैच 20 अप्रैल आज गुरुवार को मोहाली क्रिकेट स्टडिययम में खेला जाएगा जहां पंजाब किंग्स अपना पिछले मैच जीतकर यहां पहुंचेगी तो वहीं RCB अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर आ रही है।

PBKS Vs RCB: दोनों ही टीमें टाॅप 4 से बाहर

पॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप 4 से बाहर चल रही पंजाब पांचवे पायदान पर है जबकि आरसीबी आठवें। पंजाब और बैंगलोर के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मैच विनर्स से सजी हुई हैं।

हेड टू हेड –

PBKS Vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 30 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से बैंगलोर ने कुल 13 मैच जीतें हैं, जबकि 17 बार पंजाब ने बाज़ी मारी है

PBKS और RCB के बीच होने वाले मुकाबले की पिच और उसके मौसम के बारे में जानने के लिए पढ़िए हमारी रिपोर्ट-

पिच रिपोर्ट –

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए एक सामान रहती है यहां शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान हो जाता है।

पंजाब और बैंगलोर के मैच की वेदर रिपोर्ट

PBKS Vs RCB: गुरुवार को अगर मोहाली के मौसम की बात करें तो, मौसम काफी ज्यादा खराब रहने वाला है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिल सकता है। जबकि बारिश की भी संभावना जताई जा रही है जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

20 अप्रैल को मोहाली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। वहीं 49 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की उम्मीद है। इसके अलावा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmed: कांग्रेस नेता ने अतीक को बताया शहीद, भारत रत्न देने की मांग, कांग्रेस ने रज्जू भैया को दिखाया बाहर का रास्ता
North Korea Spy Satellite: किम-जोंग करेंगे अब दुनिया की जासूसी, लॉन्च करने जा रहे स्पाई सैटेलाइट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।