North Korea Spy Satellite: किम-जोंग करेंगे अब दुनिया की जासूसी, लॉन्च करने जा रहे स्पाई सैटेलाइट

North Korea Spy Satellite

 North Korea Spy Satellite: उत्तर कोरियाई तानाशाह किम-जोंग-उन मिसाइल के परीक्षणों से और अलग-अलग कारनामों से दुनिया को चौंकाते रहते हैं, लेकिन इस बार वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसने दुनिया को एक गंभीर चिंता में डाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जल्द ही एक जासूस उपग्रह लॉन्च कर सकते हैं। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

 North Korea Spy Satellite: अब खबर आ रही है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन (kim Jong un) ने अधिकारियों को अपने पहले स्पाई सेटेलाइट को लॉन्च करने का आदेश दे दिया है।

आपको बता दें कि बुधवार 19 अप्रैल को कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक जासूसी उपग्रह लॉन्च करने का आह्वान किया है। केसीएनए के मुताबिक, किम ने मंगलवार को नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन का दौरा किया और इस योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। न्यूज एजेंसी की ओर से उनके इस दौरे की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।

 North Korea Spy Satellite: तेजी से हमला करने में माहिर होगी नई मिसाइल हवासोंग-18

 North Korea Spy Satellite: इस मिसाइल परीक्षण के दौरान नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी बेटी, पत्नी के साथ मौजूद रहे। नॉर्थ कोरिया ने अपनी अब तक की सबसे पावर फुल मिसाइल को हवासोंग-18 नाम दिया है। टेस्टिंग के दौरान इसने 1000 किलोमीटर तक की उड़ान भरी। मिसाइल में लिक्विड यानी तरल ईंधन की बजाय सॉलिड फ्यूल का इस्तेमाल किया गया था। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सॉलिड फ्यूल पर चलने वाली मिसाइलें ज्यादा सुरक्षित होती हैं। इन्हें तेजी से तैनात किया जा सकता है।

 North Korea Spy Satellite:दरअसल, लिक्विड फ्यूल वाली मिसाइलों में लॉन्च से ठीक पहले ही ईंधन भरना पड़ता है जिसमें काफी घंटे लगते हैं। वहीं, सॉलिड फ्यूल वाली मिसाइलों को तेजी से फायर किया जा सकता है, जिससे उन्हें इंटरसेप्ट करना यानी उन्हें डिटेक्ट कर रोकना मुश्किल होता है। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि इससे हमारे दुश्मनों में डर पैदा होगा। ये मिसाइल टेस्टिंग नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने दादा किम इल सुंग के जन्मदिन से दो दिन पहले किया है।

अमेरिका , साउथ कोरिया और जापान ने मिसाइल परीक्षण को बताया भड़काऊ

 North Korea Spy Satellite:नॉर्थ कोरिया इस साल अब तक 27 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। जिस पर साउथ कोरिया, जापान और अमेरिका लगातार आपत्ति जाहिर करते रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर तीनों देशों ने नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण को भड़काऊ हरकत बताया है।

जापान के विदेश मंत्री ने कहा कि “ऐसी हरकतें लगातार उनके देश के लिए खतरा पैदा कर रही हैं। वहीं, अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की ये हरकतें बेवजह इलाके में टेंशन बढ़ाने का काम कर रही हैं।”

किम के साथ नजर आई उनकी बेटी

 North Korea Spy Satellite: बीते कुछ दिनों से किम-जोंग-उन ऐसे कुछ महत्वपूर्ण दौरों पर अपनी बेटी किम-जू-एई के साथ दिखाई दिए हैं। KCNA की ओर से जारी की गई तस्वीरों में भी किम की बेटी उनके साथ दिखाई दी। दोनों ने अधिकारियों के साथ प्योंगयांग में अंतरिक्ष एजेंसी का दौरा किया।केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया को सैन्य उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष जासूसी क्षमता में सक्षम होने की जरूरत है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL Tournament: IPL में हिटमैन ने रचा इतिहास, कोहली-धवन की रेस में हुए शामिल
Prayagraj News: माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, तीन दिन की ही मिली पुलिस रिमांड

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।