U.P News: माफिया अतीक की पत्नी की फोटो वायरल, कर रही है फोन पर बात

शाइस्ता व अतीक का फाइल फोटो

U.P News: तमाम कोशिशों के बाद भी माफिया की पत्नी शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, पुलिस लगातार इनाम बढ़ाती और रखती जा रही है, लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। हाल ही में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की एक नई तस्वीर सामने आई हैं। इस तस्वीर में शाइस्ता किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही हैं, खबरों की मानें तो फोन पर बात करते हुए ये तस्वीर उसकी फरारी से कुछ समय पहले की बताई जा रही है। इसमें वो किसी से फोन पर बात कर रही है और उनसे नकाब भी नहीं पहना है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस को अहम जानकारी मिली है, पुलिस के मुताबिक वो अतीक की संपत्ति को लगातार अपने कब्जे में ले रही है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की फरारी से पहले की जो तस्वीर सामने आई है जिसमें वो काले रंग का बुर्का पहने हैं और ऊपर से गुलाबी रंग का स्कार्फ पहना हुआ है हालांकि इस तस्वीर में उसने नकाब नहीं पहना है। इस तस्वीर में उसका चेहरा साफ देखा जा सकता है। शाइस्ता यहां किसी से फोन पर बात करते हुए नजर आ रही है। माना जा रहा है कि ये तस्वीर उसकी फरारी से कुछ समय पहले की है।

अतीक की संपत्ति पर शाइस्ता की नजर

शाइस्ता परवीन, उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस बीच जांच टीम ने शाइस्ता को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है। यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक शाइस्ता, अतीक के नाम पर दर्ज संपत्ति और कंपनियों को लगातार अपने कब्ज़े में ले रही है। एसटीएफ और यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई की कुछ कंपनियों के बारे में पता चला है।

कहां छुपी है शाइस्ता?

पुलिस के मुताबिक शाइस्ता परवीन इन कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से फरारी के दौरान भी अतीक की संपत्तियों को अपने नाम करवा रही है। पुलिस के मुताबिक शाइस्ता के प्रयागराज में ही छुपे होने की आशंका है।

पिछले दिनों उसकी लोकेशन प्रयागराज और कौशांबी बॉर्डर पर मिली थी, जिसके बाद इस इलाके के कई गांवों में पुलिस ने छापेमारी की लेकिन शाइस्ता हर बार चकमा देने में कामयाब हो रही है। माना जा रहा है कि वो किसी मुस्लिम बहुल इलाके में छुपी हो सकती है। उसके साथ अक्सर बुर्का पहने कई महिलाओं का ग्रुप रहता है। शाइस्ता पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस जल्द ही इनाम राशि को एक लाख रुपये कर सकती है।

Written By: Swati Singh 

यह भी पढ़े..

पंजाब: अमृतपाल अपनी बीवी किरनदीप की गिरफ्तारी के डर से बाहर निकलने को हुआ था मजबूर

Keral: पीएम मोदी ने डिजिटल साइंस पार्क की रखी आधारशिला, कई परियोजनाओं को किया देश को समर्पित,कहा-“केरल का विकास होगा तो भारत का विकास…”

 

By खबर इंडिया स्टाफ