देवरिया: जर्जर सड़क को देख परेशान युवक ने खून से लिखा योगी को खत, पहले विरोध में सुंदरकाड के बाद दिया था धरना

देवरिया

देवरिया: सीएम योगी आदित्यानाथ ने उतत्र प्रदेश में सरकार बनते ही प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने की बात कही थी। योगी के बयान का असर तो प्रदेश में देखने को मिला, लेकिन योगी सरकार प्रदेश की सभी सड़कों को 6 साल में भी गड्डा मुक्त नहीं कर सकी। यही कारण है कि आज प्रदेश में आए दिन जर्ज सड़कों के कारण हादसों की खबरें आती हैं या फिर परेशान लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सामने आया है, जहां वर्षों से खस्ताहाल हुई सड़क को देख परेशान हुए एक युवक ने सीएम योगी को खून से खत लिखकर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई वर्षों से देवरिया, पकड़ी, बराव मार्ग गड्ढा युक्त एवं जर्जर अवस्था में है। जर्जर भी इतना कि सड़क पर चलना मौत को दावत देने के समान हो गया है। आए दिन सड़क में गड्डे होने के कारण हादसे होते रहते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

लोगों की माने तो इस समस्या से कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन इसके बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। खून से सीएम योगी को खत लिखने वाले युवक अमरजीत शुक्ल ने बताया कि हमने कुछ युवाओं के साथ मिलकर होली के दिन होली ना मनाकर प्रतीकात्मक रूप से सड़क के मरम्मत का कार्य किया और विभागीय अधिकारियों के विरोध में 12 दिन तक धरने पर बैठा रहा। इतना ही नहीं विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया। 2 बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

 

चौंकाने वाली बात यह है कि जब आरटीआई के माध्यम से जर्जर सड़क के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अपनी आख्या में सड़क को गड्डा मुक्त बता दिया। जबकि हकीकत यह है कि अमरजीत शुक्ल का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस पत्र को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का कार्य करेगा मैं उसका आजीवन ऋड़ी रहूंगा। मुझे विश्वास है अगर इस सड़क के दुर्दशा का माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आ जाता है तो तत्काल इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

आपकों बता देें कि 2 वर्ष पूर्व जब मुख्यमंत्री इस रास्ते से होकर आए थे तो रातों-रात विभागीय अधिकारियों ने सड़क पर मिट्टी डालकर गड्ढों को ढक दिया था।

ये भी पढ़ें…

Prayagraj News: अतीक के दफ्तर को देखकर चौंक गई पुलिस! खून के धब्बे और चाकू मिलने से मचा हड़कंप

WTC Final 2023: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित को बनाया गया कप्तान, रहाणे को भी किया गया शामिल

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'