Tunnel Rescue Operation: धामी ने टनल से निकाले गए मजदूरों से जाना हाल साथ ही सौंपे राहत चैक, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Tunnel Rescue Operation

Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों के रिश्तेदारों से बातचीत की और साथ ही टनल से बचाए गए मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। धामी ने उनको राहत चेक भी सौंपे। देहरादून में उत्तरकाशी सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद लोगों द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं सबसे(श्रमिकों से) मिला, सबका हाल-चाल लिया। सभी लोग स्वस्थ हैं और प्रसन्न हैं। सभी श्रमिक, उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं… हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। पूरे देश ने देखा कि जब हमारे श्रमिक भाई सुरंग के अंदर थे तो इस बचाव अभियान में विश्व के सबसे अच्छे प्रयास किए गए हैं… चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार एक बार उनकी ऋषिकेश एम्स में भी जांच होगी।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की…

उन्होंने आगे कहा कि “यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था…जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया, मैं सबका धन्यवाद करता हूं…बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया…हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है…”

श्रमिकों ने बतायी आपबीती

उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक विश्वजीत कुमार वर्मा ने कहा, “जब मलबा गिरा तो हमें पता चल गया कि हम फंस गए हैं। सभी हमें निकालने के प्रयास में लगे रहे। हर तरह की व्यवस्था की गई…ऑक्सीजन की, खाने-पीने की व्यवस्था की गई…पहले 10-15 घंटे हमें दिक्कत का सामना करना पड़ा, बाद में पाइप के द्वारा खाना उपलब्ध कराया गया… बाद में माइक लगाया गया था और परिवार से बात हो रही थी…अब मैं खुश हूं।” और साथ ही एक और श्रमिक ने सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि “मैं स्वस्थ हूं, कोई परेशानी नहीं है… केंद्र और राज्य सरकार की मेहनत थी जिस वजह से मैं निकल पाया…”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।