Assembly Election 2023: पांचों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद 30 नवंबर को आएगा एग्जिट पोल, किस राज्य में होगी किसकी सरकार?

Assembly Election 2023: देश के 5 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी इस सवाल का जवाब जानने के लिए लालायित हैं कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है। आपको बता दे कि चार राज्यों में मतदान हो चुका है वहीं अभी तेलंगाना में सभी 119 सीटों गुरुवार को मतदान होना है।

Assembly Election 2023: 5 राज्यों के 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले गुरुवार को तेलंगाना खत्म होने के साथ साथ एग्जिट पोल भी अपना इशारा कर देंगे की किस राज्य में कौनसी पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही मीडिया पर 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल कर रोक लगाई गई है।

वोटिंग से पहले ऐसा था ओपिनियन पोल का सर्वे

Assembly Election 2023: पांच राज्यों के चुनाव में वोटिंग से पहले सामने आए ओपिनियन पोल के सर्वे देखें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तो राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया जा रहा था। इसी तरह से तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया तो मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के सर्वे दिखाए गए थे। हालांकि, अब देखना होगा कि पांच राज्यों में एग्जिट पोल के आंकड़े क्या रहते हैं?

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। राजस्थान में कुल सीटों की संख्या 200 है। इसमें से कांग्रेस को 67-77 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी यहां बहुमत के साथ वापस आ सकती है। बीजेपी को 114-124 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 5-13 सीटें जा सकती हैं। बीजेपी यहां जीत के लिए आश्वस्त है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से आगे

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे खड़े हुए नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं, जिसमें से 52 पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है। बीजेपी के खाते में 35 सीटें जा सकती हैं, जबकि अन्य को 3 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

चुनाव से पहले मीडिया सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में लौट सकती है। 230 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 119 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस के पास 107 सीटें जा सकती हैं, जबकि अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला ?

Assembly Election 2023: तेलंगाना की बात करे तो वहां कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। तेलंगाना में कुल सीटों की संख्या 119 है, जिसमें से कांग्रेस को 43-55 सीटें मिल सकती हैं। बीआरएस के खाते में 49-61 सीटें जा सकती हैं। बीजेपी को 5-11 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। अन्य को 4-10 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

वहीं, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की बात करे तो वहां पर कुल 40 सीट है। यहां पर बीजेपी की उतनी मौजूदगी नहीं है, लेकिन कांग्रेस यहां अच्छा खासा बोल बाला है। यहां पर एमएनएफ को 17-21 सीटें मिल सकती हैं, जेडपीएम के खाते में 10-14 सीटें जा सकती हैं। कांग्रेस को 6-10 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, जबकि अन्य के पास 0-2 सीटें जा सकती हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Tunnel Rescue Operation: धामी ने टनल से निकाले गए मजदूरों से जाना हाल साथ ही सौंपे राहत चैक, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Ind V Aus: तीसरे T-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकट से हराया, गायकवाड़ के शतक पर मैकसवेल की पारी पड़ी भारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।