UP NEWS: सपा प्रवक्ता का योगी पर आपत्तिजनक बयान बना जी का जंजाल, पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

UP News

UP NEWS: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किले बढ़ गई। मुख्यमंत्री अदित्यनाथ और साथ ही उनके गुरू अवैधनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे थे। पुलिस सपा प्रवक्ता के घर पर लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन,पुलिस को बार- बार बैरंग ही लौटना पड़ रहा था।

जिसके बाद से ही पुलिस ने उनके इंदिरानगर वाले निवास पर नोटिस चस्पा कर दिया। उस नोटिस में अंकित किया गया कि पुलिस के सामने हाजिर न होने पर उनके घर की कुर्की की करावाई को अंजाम दिया जाएगा।

UP NEWS: आपको बता दें कि हजरतगंज कोतवाली में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ भाजपा के लोकल नेता नें शिकायत (FIR) दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में अनुराग पर  सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके आध्यात्मिक गुरू अवैधनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा था।

हालांकि, भदौरिया ने गिरफ़्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज करते हुए कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत लेने का विकल्प खुला है, लिहाजा गिरफ्तारी पर रोक का आदेश नहीं दे सकते।

क्या है पूरा मामला?

सपा नेता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। उसके बाद भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153ए, 295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें…

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का विवादित बयान, “पीएम मोदी की हत्या के लिए रहो तैयार”…
Cm Bhupendra Patel Oath: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ,वहीं हिमाचल में सुक्खू ने ली विधिविधान से शपथ

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।