UP Police: बेटे का शव लेकर SSP दफ्तर पहुंचा दु:खी पुलिसकर्मी, बोला-“एसपी ने नहीं दी छुट्टी, अब मैं नौकरी का क्या करूंगा”

UP Police

UP Police: योगी आदित्यनाथ की पुलिस का निष्ठूर रूप सामने आया है। एक तरफ तो योगी की पुलिस का बड़ा करानामा सामने आता है जब  शाहजहापुर में योगी की पुलिस तीन साल पहले मरे हुए शख्स को नोटिस भेजती है और हाजिर होने का हुकम देती है और दूसरी तरफ यूपी के इटावा में एक पिता के 2 साल के बेटे की मौत महज इसलिए हो जाती है क्योंकी यूपी पुलिस का सिपाही को एसपी कई बार छुट्टी का आवेदन करने के बाद भी उसको छुट्टी नहीं देता है। अब आप के मन मे ये सवाल उठ रहा होगा कि छुट्टी न मिलने की वजह से किसी का बेटा कैसे मौत की नींद सो सकता है।

UP Police: आपको बता दें कि सोनू नाम के सिपाही ने एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “बीमार पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए वो पिछले 15 दिनों से छुट्टी मांग रहा था, लेकिन अधिकारियों ने उसे छुट्टी नहीं दी… जिसके चलते उसका दो साल का बच्चा पानी से भरे गड्डे में गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।”

क्या है पूरा मामला?

दर्दनाक घटना इटावा के एकता कॉलोनी की है। बुधवार, 11 जनवरी की सुबह को सिपाही सोनू चौधरी का 2 साल का बेटा हर्षित खेलतेखेलते घर के बाहर निकल गया और इस दौरान वो पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। काफी देर तक मासूम की मां और परिजन घर में बच्चे को ढूंढते रहे लेकिन वो नहीं मिला, जब बाहर निकल कर देखा तो उसका शव पानी में तैर रहा था। बदहवास पिता बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

UP Police: सिपाही बेटे का शव लेकर SSP ऑफिस पहुंचा

बेटे की मौत से दुखी पिता शव के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। सिपाही पिता सोनू ने बेटे की मौत के लिए पुलिस महकमे को और एसपी को जिम्मेदार ठहराया दिया।  

यूपी पुलिस के सिपाही सोनू चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी को मैंने एसपी सिटी कपिल देव को प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और उसका इलाज कराना है और उन्होंने मेरी छुट्टी स्वीकृत नहीं की, अगर वह मेरी छुट्टी को स्वीकृत करते तो शायद मेरा बेटा आज जिंदा होता…

UP Police: वहीं इटावा पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है और बयान में कहा गया है कियह एक हादसा है न कि अवकाश न मिलने के कारण घटित कोई घटना है। बाद में सटी एसपी कपिल देव, ग्रामीण एसपी सत्यपाल सिंह सहित जिले के आला अधिकारियों ने सिपाही को समझाबुझाकर घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें…

Ayodhya News: युद्धस्तर पर हो रहा है राम मंदिर निर्माण का कार्य, सीएम ने कहा-“ये भारत का राष्ट्र मंदिर है जहां समाज के हर”…
Aligarh News: भाजपा नेता ने दबंगई से कब्जाई पंचायत घर की जमीन, कराया दुकानों का निर्माण, पहले भी लगे हैं दलाली के आरोप
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।