Ayodhya News: युद्धस्तर पर हो रहा है राम मंदिर निर्माण का कार्य, सीएम ने कहा-“ये भारत का राष्ट्र मंदिर है जहां समाज के हर”…

Ayodhya News

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और वहीं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने निषाद पार्टी की 10वीं संकल्प दिवस रैली में लोगों को संबोधित किया।

सीएम योगी: दिसंबर 2023 में बनकर हो जाएगा तैयार राम मंदिर

वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि PM मोदी के नेतृ्त्व में नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता… दिसंबर 2023 में आयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा, ये भारत का राष्ट्र मंदिर है जहां समाज के हर तबके को सम्मान दिया जाएगा।”

Ayodhya News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण के बारे में बताया कि “पिलर, बीम के ऊपर छत का काम लगभग अक्टूबर में खत्म हो जाएगा। 2023 में ग्राउंड फ्लोर का काम हो जाएगा। खंभों और दीवारों पर करीब 7000 मूर्तियां बननी है उसके लिए मूर्तिकार ढूंढने का काम किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “विद्वानों का विचार है कि राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए। ये लगभग 5.5 फीट का होगा। राम के जीवन के 100 प्रसंग पत्थरों में उभारे जाएंगे। चारो ओर बनने वाले परकोटा की खुदाई शुरू हो गई है..चार कोने पर चार मंदिर होंगे।”

Ayodhya News: आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का विकास कार्य तेज गति से हो रहा है। देश के सभी लोग इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है, कि 2024 तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इस बीच अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बड़ा ऐलान किया था।

Ayodhya News: उन्होंने कहा है कि दिसंबर 2023 में ही ईश्वर के प्रतीक चिन्ह का अभिषेक किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने आगे बताया, कि अयोध्या में श्री राम अभ्यारण्य का विकास तेजी से हो रहा है और इस वर्ष दिसंबर में रूलर स्लैम के प्रतीक चिन्ह के अभिषेक के लिए अभ्यारण्य का गर्भगृह तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

Aligarh News: भाजपा नेता ने दबंगई से कब्जाई पंचायत घर की जमीन, कराया दुकानों का निर्माण, पहले भी लगे हैं दलाली के आरोप
Asduddin Owaisi: AIMIM अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-“अगर राहुल मर गया है तो यात्रा में जो घूम रहा है वो”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।