Uttarakhand News: जोशीमठ भूमि धंसाव को लेकर एक्शन में सरकार- राहत, पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी का गठन

Uttarakhand News
Uttarakhand News: चमोली में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भूमि धंसाव पर कहा कि “हम कोशिश करेंगे कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था दोनों का संतुलन बना रहे। तेज गति से हो रहे विकास को थोड़ा कम करेंगे। हम सभी शहरों के धारण क्षमता का आंकलन कराएंगे, अगर उनकी क्षमता से अधिक कहीं विकास हो गया है तो उसको तत्काल रोकेंगे।”
उन्हाेंने आगे कहा कि  “ऐसी बात सामने आ रही है कि सभी इमारतों को तोड़ा जा रहा है, ऐसा नहीं है। केवल 2 होटलों की बात सामने आई थी और उस पर भी सभी की सहमति के बाद ही प्रशासन काम करेगा। राहत, पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है।”
Uttarakhand News: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि CM द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर ₹1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा।”
Uttarakhand News: SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जोशीमठ भूमि धंसाव पर कहा कि “यहां पुलिस, SDRF, NDRF और CBRI की टीम पहुंच चुकी है। होटल के मालिक वार्ता चल रही है। कुछ बिंदुओं पर उनको संदेह था वे करीब-करीब समाप्त हो गया है। उसके बाद भवन गिराने का काम शुरू हो जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “भवन को गिराने में हैवी मशीनों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसमें ज्यादातर हाथ से चलने वाली मशीनों का ही प्रयोग किया जाएगा।”

Uttarakhand News: नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल: हरिद्वार के लोगों ने राहत सामग्री भेजनी की शुरू

आपको बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वारा के लोगों ने राहत सामग्री भेजनी शुरू कर दी है।

हरिद्वार के नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल ने राहत सामग्री के बारे में बताते हुए कहा कि हमने विभिन्न व्यापारी से सामग्री एकत्रित कर 5 ट्रकों में करीब 2350 कंबल, 900 पैकेट राशन जिसमें 5-5 किलो आटा-चावल, 1 लीटर खाद्य तेल और अन्य सामग्री जोशीमठ भेज रहे हैं। मेडिकल सामान के लिए अलग वाहन तैयार किए जा रहे हैं।”
गौरतलब है कि जोशीमठ की सड़को, घर, ऑफिस, मैदान, होटल, स्कूल में भूमि दरकने के कारण बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। जिसके कारण ये भवन रहने के लिए असुरक्षित हो गए हैं, इसी को देखते हुए जोशीमठ में तमाम डेवलपमेंटल गतिविधियां भी रोक दी गई हैं। मसलन रोपवे, जल, विद्युत के लिए काम कर रहा कंपनियों ने काम रोक दिए हैं।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।