Miss Diva Universe: चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने जीता मिस डीवा यूनिवर्स 2023 का खिताब, ताज पहनकर इमोशनल हुई Beauty Queen

shweta sharda

Miss Diva Universe: मिस यूनिवर्स और मिस सुपरनैशनल जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने हर साल फैशन शो लिवा मिस दिवालिवा आयोजित किया जाता है। बीती रात मुंबई में इस फैशन शो का आयोजन किया गया। ब्यूटी कॉन्सटेस्ट मिस दीवा 2023 का खिताब श्वेता शारदा ने जीता है। अब श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करेंगी।

आपको बता दें कि सितारों से सजी इस रात में श्वेता ने कई सुंदरियों को पछाड़कर ये पुरस्कार जीता। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में जहां पंजाबी कुड़ी श्वेता मिस दीवा बनीं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सोनल कुकरेजा मिस दीवा सुपरनेशनल 2023 और कर्नाटक गर्ल त्रिशा शेट्टी मिस दीवा 2023 की रनर अप रहीं।

कौन हैं श्वेता शारदा?

Miss Diva Universe: आपको बता दें कि श्वेता शारदा पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, उनका पालन-पोषण उनकी मां ( सिंगल मदर) ने किया है। उनकी मां ही उनकी प्रेरणा हैं, अपने सपनों को पूरा करने के लिए श्वेता ने मात्र 16 साल की उम्र में मायानगरी का रूख किया। वो डीआईडी, डांस दीवाने और डांस + जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कोरियोग्रॉफर भी दिख चुकी हैं।

एक इंटरव्यू में मिस दीवा ने बताया था कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल वह था जब उन्होंने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मौनी रॉय और एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ काम किया और उनसे डांस सिखा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेरित सुष्मिता सेन ने किया है। श्वेता का मानना है कि हर लड़की को खुद को सुरक्षित रखने के लिए अच्छी शिक्षा और आत्मविश्वास की जरुरत होती है। आइए एक सुरक्षित संसार के लिए लड़कियों को मजबूत बनाएं।

पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी सुस्मिता सेन की फैन हैं श्वेता

Miss Diva Universe: पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानने वाली श्वेता ने अपने पिछले कई इंटरव्यू में ये कहा है कि ‘उन्हें सुष्मिता सेन की बातें काफी प्रभावित करती हैं, उन्होंने अकेले दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

वहीं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की जूरी की बात करें तो इस कॉन्टेस्ट में मिस यूनिवर्स 2021 की हरनाज कौर संधू शामिल हुई थीं। साथ ही श्रीनिधि शेट्टी जो मिस सुपरनेशनल 2016 हैं। साथ ही एक्टर प्रतीक गांधी और खूबसूरत एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी शामिल हुई थीं। इसने अलावा नामी डिजाइनर्स और प्रोटोग्राफर्स भी शामिल थे।

शिक्षा ही इंसान को आत्मनिर्भर बनाती है

Miss Diva Universe:  श्वेता शारदा का मानना है कि समाज और देश तब ही प्रगति कर सकता है, जब महिलाएं शिक्षित हों, केवल शिक्षा ही इंसान को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बनाती है, इसलिए उनकी भी कोशिश यही रहेगी कि वो लड़कियों को शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें। श्वेता ने कहा कि ‘उनके लिए अभी का गौरवान्वित पल वो था, जब उन्हें डांसिग दीवा माधुरी दीक्षित से डांस सीखने का मौका मिला था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Aditya L-1: भारत का सूर्य मिशन इस दिन होगा लॉन्च, चंद्रयान-3 मिशन से भी कम होगी लागत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के साथ महामुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर फिट, के एल राहुल की फिटनेस को लेकर कही ये बात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।