Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर राहुल गांधी का बयान, “मेरे हिसाब से यह बिल अधुरा लेकिन बिल को मेरा समर्थन…”

Women Reservation Bill
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की महिलाओं को सत्ता हस्तांतरित करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम था पंचायती राज, जहां उन्हें आरक्षण दिया गया और बड़े पैमाने पर राजनीतिक व्यवस्था में प्रवेश करने की अनुमति दी गई… हर कोई इस बात का समर्थन करेगा कि यह हमारे देश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ा कदम है।”

 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी: मेरे हिसाब से यह बिल अधुरा…

Women Reservation Bill: उन्होंने आगे कहा कि “महिलाओं ने आज़ादी के आंदोलन में भी भाग लिया… लेकिन मेरे हिसाब से यह बिल अधुरा है क्योंकि इसमें OBC आरक्षण की बात नहीं है…इसमें दो बात नहीं है, पहली बात तो यह कि आपको इस बिल के लिए एक नई जनगणना और नया परिसीमन करना होगा। मेरी नजर में इस बिल को अभी से महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण देकर लागू कर देना चाहिए।”

सांसद सोनिया गांधी: राजीव गांधी का सपना अभी भी आधा अधूरा

इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सांसद सोनिया गांधी ने भी सदन को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं विधेयक का समर्थन करती हूं।”  उन्होंने कहा कि “महिला आरक्षण बिल सबसे पहले मेरे जीवन साथी ने पेश किया था। राजीव गांधी का सपना अभी भी आधा अधूरा है, जो इस विधेयक के पारित होने से पूरा हो जाएगा।”

 

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि “क्या वे (केंद्र) इसे बिना परिसीमन के लागू करेंगे? तो हम तैयार हैंकल इसे लागू करेंअगर वे 2014 में यह बिल लाते तो इसे अब तक लागू कर दिया गया होतावे इस बिल को 2029 में भी लागू नहीं करना चाहतेयह 2024 के लिए है।

Women Reservation Bill: क्या है महिला आरक्षण बिल?

Women Reservation Bill: देश के संविधान का 108वां संशोधन विधेयक राज्य विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए सीटों की कुल संख्या का एक तिहाई (33%) आरक्षित करने का प्रावधान देता है। इस विधेयक में 33% कोटा के अंदर एससीएसटी और एंग्लोइंडियन के लिए उपआरक्षण का भी प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।