Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने उगली आग, कई रिकॉर्ड किये अपने नाम

Yashasvi Jaiswal Century

Yashasvi Jaiswal Century: 21 साल के मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए थे। यशस्वी 143 तो विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे। टीम इंडिया को 162 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है और उसके अभी 8 विकेट शेष हैं मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेली रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 229 रन की बड़ी साझेदारी भी की यशस्वी अब तक 6 से अधिक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं वे कई और बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त भी कर सकते हैं।

जायसवाल ने अपना शतक मां और पापा को किया समर्पित

Yashasvi Jaiswal Century: आपको बता दे यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले 17वें भारतीय हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो भी डाला है इसमें 21 साल का यह बैटर काफी इमोशनल है।मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले यशस्वी को मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा उन्हें गोल-गप्पे तक बेचने पड़े थे। यशस्वी ने कहा कि यह क्षण मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। यह लंबा सफर रहा है मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी किसी भी तरह से मदद की है यह शतक माता-पिता को समर्पित है, मेरी लाइफ में उनका बड़ा योगदान है।

जायसवाल बोला रोहित भैया ने मुझे मोटिवेट किया

 Yashasvi Jaiswal Century: बैटिंग के वक्त रोहित भैया (रोहित शर्मा) के साथ काफी बात हुई। गेम से पहले भी उन्होंने मुझे मोटिवेट किया कि ये पिच मेरे ही लिए है, मैं यहां रन बना सकता हूं। उसी हिसाब से मैं भी प्रिपेयर्ड था।

रोहित-जायसवाल ने तोड़ा रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal Century: रोहित-जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग (201 रन) ने 2002 में बनाया था।

ये 2 रिकॉर्ड निशाने पर

Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 2 और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे अगर वो 8 रन और बना लेते हैं तो अकेले वेस्टइंडीज के स्कोर से आगे निकल जाएंगे वहीं यदि यशस्वी दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे अभी डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है उन्होंने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे। वहीं रोहित ईडन गॉर्डंस पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन की पारी खेल चुके हैं इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय डेब्यू टेस्ट में 150 से अधिक रन की पारी नहीं खेल सका है।

लगातार 9वीं सीरीज जीतने पर नजर

Yashasvi Jaiswal Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में कुल 2 मुकाबले खेले जाने हैं। स्पिन पिच को देखते हुए टीम इंडिया पहले टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंच गई है पहली पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 तो बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे दोनों ही गेंदबाज दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बैटर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है उसकी नजर 9वीं जीत पर है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Bihar Politics: पुलिस लाठीचार्ज की वजह से भाजपा नेता की मौत, तेजस्वी यादव ने आरोपों को नकारा
Elon Musk: टेस्ला का भारत में 5 लाख इलैक्ट्रिक कार बेचने का लक्ष्य, कीमत होगी 20 लाख

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'