Pm Modi Visits France: पीएम मोदी ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित, कहा- “पूरा G20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है”

Pm Modi Visits france
Pm Modi Visits France: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे। फ्रांस के राष्ट्रपति ने एलिसी पैलेस पहुंचने पर PM मोदी का स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने PM नरेंद्र मोदी को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। यह सैन्य या नागरिक आदेशों में सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है। PM मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। कुछ देर बाद पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होने वाले है।
Pm Modi Visits France: फ्रांस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है। पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं। पूरा G20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है।”

Pm Modi Visits France: भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी…

Pm Modi Visits France: पीएम मोदी ने आगे कहा कियूएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 10-15 साल के अंदर ही भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। ये पूरे युरोप की आबादी से भी ज्यादा है, ये पूरे अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है।”

Pm Modi: इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी

Pm Modi Visits France: पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “अब भारत में निवेश के लिए भी पूरे उत्साह के साथ आगे आना होगा। भारत अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उससे जुड़ी संभावनाओं को भारत में एक्सप्लोर करें। आप भारत में निवेश जरूर करें और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी।”
मोदी ने कहा कि “दोनों देशों के लोगों के बीच का कनेक्ट दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी विश्वास, इस साझेदारी का सबसे मज़बूत आधार है। यहां नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है तो भारत में लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं।” इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पेरिस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मूल की एक महिला भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि “हमें लगा कि उन्होंने दिल से बाद की वे हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।