Zuck v Musk fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होगी केज फाइट,यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Zuck v Musk fight

Zuck v Musk fight: डिजिटल वर्ल्ड की दो बड़ी हस्तियां एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच जंग बढ़ती जा रही है। एलन मस्क ट्विटर के मालिक हैं और मार्क जुकरबर्ग की मेटा कंपनी को चलाते हैं। एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच इन दिनों लगातार जुबानी जंग चल रही है। पिछले सप्ताह थ्रेड्स ऐप के लॉन्च के बाद से ये काफी बढ़ गया है। दोनों ऑनलाइन एक-दूसरे पर तंज कसते रहे हैं। दुनिया के दो दिग्गज हस्तियों के बीच जंग होने वाली है। शुरुआत में तो लगा कि ये मजाक चल रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है और दो अरबपति आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस फाइट की लाइव स्ट्रिमिंग भी की जाएगी। खुद एलन मस्क ने इसका ऐलान किया है।

लड़ाई से पहले दोनों दिग्गजों ने ठोका ताल

Zuck v Musk fight: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि उनकी और मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग की केज फाइट होने वाली है। इस फाइट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इससे होने वाली पूरी कमाई चैरिटी में दान की जाएगी हालांकि, इसका जवाब देते हुए जुकरबर्न ने अपने नए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म थ्रेड पर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा मुझे लगता है कि हमें ज्यादा विश्वसनीय प्लैटफॉर्म का उपयोग नहीं करना चाहिए। जो वास्तव में चैरिटी के लिए पैसा जुटा सके?

ट्विटर पर लाइव

Zuck v Musk fight: मस्क के एक और बयान को पोस्ट करते हुए कि लड़ाई को एक्स पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और सभी आय दान में जाएगी, जुकरबर्ग ने पूछा क्या हमें अधिक विश्वसनीय मंच का उपयोग नहीं करना चाहिए। जो वास्तव में दान के लिए धन जुटा सकता है? जब एक यूजर्स ने पूछा कि क्या एक्स पर स्ट्रीम की जा रही लड़ाई पर आपसी सहमति बनी है। तो जुकरबर्ग ने जवाब दिया कि अधिकतर ‘फंडिंग सिक्योर्ड’ की तरह। जुकरबर्ग के बयानों पर टिप्पणी करते हुए, मस्क ने कहा कि केज फाइट की सही तारीख अभी भी परिवर्तन में है।

Elon Musk ने जताई जीत की उम्मीद 

Zuck v Musk fight: Elon Musk ने पोस्ट करते हुए बताया कि अगर फाइट छोटी होती है। तो संभावना है कि मैं जीतूंगा अगर लंबी होती है तो सहनशीलता की जीत होगी। यह पोस्ट उन्होंने 6 अगस्त रात को किया।

  कैसे शुरु हुई लड़ाई 

Zuck v Musk fight: केज फाइट की कहानी की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल ही में Threads नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया।मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई किया और कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiu Jitsu आता है जो एक फाइट करने का फॉर्मेट है।

Zuck v Musk fight: इसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि वे केज फाइट के लिए तैयार हैं, अगर वे भी हो तो? इसके जवाब में जकरबर्ग ने उनके Tweet का स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे लोकेशन दीजिए। इसके बाद Las Vegas Octagon का सजेशन सामने आया ।

क्या है Cage Fight ?

Zuck v Musk fight: इस बात के जवाब में मस्क ने लिखा था कि वह केज फाइट के लिए तैयार हैं। Cage Fight दो प्रतिद्वंदियों के बीच होने वाला मुकाबला है। जिसमें लड़ने वाले रिंग के अंदर अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। रिंग के चारों तरफ एक जाल लगा होता है इसलिए इसे केज फाइट कहा जाता है।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें… 

World Cup 2023: World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी के ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान,दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनेगा ‘अमृत वन’, जानिए क्या है अभियान

By खबर इंडिया स्टाफ