No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश, विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई ने शुरू की चर्चा

No Confidence Motion
No Confidence Motion: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शरू की। वहीं बात करे भाजपा की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर डॉ. निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे। वहीं कांग्रेस लोकसभा मुख्य सचेतक के. सुरेश लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है। पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है। हमारी लगातार मांग रही है कि वे(PM मोदी) संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है लेकिन हम PM की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं।”

No Confidence Motion: गौरव गोगोई-पीएम मोदी का मौन व्रत तोड़ना ही पहला मकसद

No Confidence Motion:गौरव गोगोई कर रहे है लोकसभा में अविश्वास प्रताव पेश सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हम मजबूरी में लाए है पीएम मोदी के खिलाफा अविश्वास प्रस्ताव। मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी का मौन व्रत तोड़ना ही पहला मकसद है। मोदी जी मणिपुर क्यों नहीं गए आजतक जबकि राहुल गांधी भी मणिपुर गए थे।
No Confidence Motion:उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर हिंसा के लेकर बोलने में 80 दिन से ज्यादा क्यों लगे और साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई: मणिपुर में डबल इंजन सरकार हो गई फेल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल हो गई है। इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मृत्यु हुई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं। राज्य के CM, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है।”
No Confidence Motion:इससे पहले आपको बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगई ने सदन में पेश किया जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने इस बिल को सदन में पेश करने की अनुमति दे दी थी।

मोदी सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है विपक्ष

No Confidence Motion: आपको बता दें कि बीते नौ वर्षों में यह दूसरा अवसर है जब मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। इससे पहले विपक्ष जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने मत दिया था।

No Confidence Motion: इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है क्योंकि संख्याबल स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में है और निचले सदन में विपक्षी समूह के 150 से कम सदस्य हैं, लेकिन उनकी दलील है कि वे चर्चा के दौरान मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए धारणा से जुड़ी लड़ाई में सरकार को मात देने में सफल रहेंगे। 

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।