Aligarh: खबर इंडिया की खबर ने प्रशासन की खोल दीं आंखें, मजार के अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

खबर इंडिया में पब्लिश खबर व ध्वस्त मजार

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव गौमत में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मजार का अवैध निर्माण कराया गया था। जिस पर ग्रामीणों व हिंदूवादी लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त करने के साथ प्रशासन में शिकायत की थी। लेकिन शिकायत को कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा था। जब इस मामले को खबर इंडिया ने प्रमुखता से पब्लिश किया तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया और खबर पब्लिश होने के महज 4 घंटे के अंदर ही मजार के अवैध निर्माण को हटा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक गौमत निवासी करूआ खान व रमजानी खान पुत्र सकूर खान ने करीब पंद्रह दिन पहले आम रास्ते पर कब्जा करके उस पर रात्रि में अवैध रूप से मजार का निर्माण करा दिया। इस बात की जानकारी गांव के ही धर्म जागरण के जिला संयोजक मौनू कौशिक को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को साथ लेकर अवैध मजार के निर्माण का विरोध किया और एसडीएम खैर से अवैध मजार को हटाने के लिए लिखित शिकायत की थी।

एसडीएम ने जांच के किए थे आदेश

Aligarh: एसडीएम संजीव ओझा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को जांच के लिए आदेशित किया था। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मजार को अवैध पाया। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल मजार को हटाने का आदेश दिया, लेकिन इसके बाद भी मजार को नहीं हटाया गया था। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की और गांव में पंचायत करके आरोपियों का बहिष्कार करने की बात कही थी।

क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया था, कि मजार अवैध रूप से निर्माण की गई है। रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। साथ ही मजार को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया गया है। वहीं एसडीएम संजीव ओझा ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया कि मजार को हटाने का आदेश दे दिया गया है। नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

मजार नहीं हटाने पर विरोध प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

वहीं हिंदू जागरण के जिला संयोजक मौनू कौशिक ने बताया था, कि गांव में बनाई गई अवैध मजार को एसडीएम के आदेश के बाद भी अभी तक हटाया नहीं गया। अगर मजार को जल्द ही नहीं हटाया गया तो हम ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। साथ ही किसी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Aligarh: मजार के अवैध निर्माण का मामला खबर इंडिया में प्रमुखता से पब्लिश हुआ, प्रशासन हरकत में आया और जिन लोगों द्वारा मजार का निर्माण कराया गया था। उन्होंने ही निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: अतिक्रमण करके रास्ते में बनाई मजार, SDM के आदेश से नहीं हटाने पर हिंदूवादियों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

Agniveer: सेना में जाने का सपना चकनाचूर होने पर युवा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से दोस्तों को रुलाया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।