Delhi crime news: स्कूल गई बच्ची नहीं लौटी वापिस, पीड़ित मां बेरहम पुलिस के लगा रही चक्कर

लापता बच्ची की तस्वीर लिए पीड़ित मां

Delhi crime news: देश की राजधानी दिल्‍ली महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। जहां दिल्‍ली में रोजाना होने वाले दुष्‍कर्मों के चलते इसे रेप कैपिटल कहा जाने लगा है वहीं लड़कियों की तस्‍करी में भी यह अव्‍वल होती जा रही है। दिल्ली से गायब होती लड़कियों के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। दिल्ली पुलिस बढ़ते अपराधों को रोकने नाकामयाब दिखाई देती है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को आये दिन बड़े-बड़े दावे और वादे करती दिखाई पड़ती लेकिन वह वादे सिर्फ दस्तावेजों पर सिमटकर रह जाते हैं।

गुमशुदगी के 10 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

लापता नाबालिग बच्ची की मां हर रोज प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित मां माया यादव पत्नी ओमप्रकाश दिल्ली के राजधानी पार्क, नांगलोई की रहने वाली हैं। ओमप्रकाश छोले-भठूरे की रहड़ी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। 11 वर्षीय यशोदा यादव उर्फ गुनू स्कूल पढ़ने के लिए गई थी, जो कि छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी जिसकी लिखित में शिकायत क्षेत्रीय थाना में की गई।

Delhi crime news: मां का आरोप है, कि खूब चक्कर लगा लिए लेकिन पुलिस बच्ची को ढूंढने में लापरवाही कर रही है। साथ ही पीड़ित मां ने पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि पुलिस डांट-फटकार कर भगा देती है। आपको बता दें, कि लापता हुई बच्ची को आज 10 दिन बीत गये लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

क्या है पूरा मामला?  

Delhi crime news: पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़ित मां माया यादव पत्नी ओमप्रकाश दिल्ली के राजधानी पार्क नांगलोई की रहने वाली हैं। तहरीर के मुताबिक नाबालिग बच्ची 9 फरवरी 2023 को स्कूल पढ़ने गई थी। स्कूल की छुट्टी दोपहर 2 बजे होती है, लेकिन बच्ची जब 4 बजे तक नहीं लौटी। तो परिजनों को चिंता सताने लगी और बच्ची की खोज में निकले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मां का आरोप है, कि कोई मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। आगे कहा, कि मेरी बच्ची को ढूढ़कर लाया जाये और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: खबर इंडिया की खबर ने प्रशासन की खोल दीं आंखें, मजार के अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

Up Board Exam: दुल्हन बारात को लेकर पहुंची परीक्षा केंद्र, दूल्हा को देख चौंक गये लोग

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।